आस्ट्रेलिया से 1. 5 से हारा भारत

।। एफआईएच विश्व लीग से बाहर।। रोटरडम: भारत की अगले साल होने वाले विश्व कप में सीधे जगह बनाने की उम्मीदें उस समय टूट गई जब टीम को बुधवार को यहां एफआईएच विश्व लीग के पुरुष वर्ग के तीसरे दौर में क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों 1 . 5 की शर्मनाक हार का सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

।। एफआईएच विश्व लीग से बाहर।।
रोटरडम: भारत की अगले साल होने वाले विश्व कप में सीधे जगह बनाने की उम्मीदें उस समय टूट गई जब टीम को बुधवार को यहां एफआईएच विश्व लीग के पुरुष वर्ग के तीसरे दौर में क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों 1 . 5 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

एफआईएच विश्व लीग के तीसरे दौर के दो टूर्नामेंट से छह शीर्ष टीमें हालैंड के हेग में होने वाले 2014 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी. यहां चल रहे टूर्नामेंट से शीर्ष तीन टीमों के अलावा 29 जून से सात जुलाई तक मलेशिया मे होने वाले तीसरे दौर के एक अन्य टूर्नामेंट से भी तीन टीमें सीधे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी.

भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए करिश्मे की जरुरत थी लेकिन विरोधी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सरदार सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम को कोई मौका नहीं दिया. यह दोनों टीमों के बीच 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच भी था.

आस्ट्रेलिया ने पहले 35 मिनट में ही चार गोल दागकर भारत की हार लगभग तय कर दी थी. ग्लेन सिम्पसन ने दूसरे मिनट में गोल दागा जबकि मैट गोहडेस ने 20वें और रसेल फोर्ड ने 22वें मिनट में गोल किया. भारत के डिफेंडर संदीप सिंह ने एक आत्मघाती गोल किया जबकि आस्ट्रेलिया की ओर से पांचवां गोल मैथ्यू स्वान ने 39वें मिनट में दागा.

भारत की ओर से एकमात्र गोल 21वें मिनट में चिनग्लेनसाना सिंह ने 21वें मिनट में किया.

Next Article

Exit mobile version