Loading election data...

सचिन की राह पर सानिया, लिख रही हैं बायोग्राफी

इंदौर : भारत की मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के नक्शे कदम पर चल कर आत्मकथा लिख रही हैं. हालांकि उन्होंने अभी यह तय नहीं किया है कि वह कब इसका विमोचन करेंगी. सानिया ने आज यहां एक कन्या महाविद्यालय में ‘सानिया की पाठशाला’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 8:52 AM
इंदौर : भारत की मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के नक्शे कदम पर चल कर आत्मकथा लिख रही हैं. हालांकि उन्होंने अभी यह तय नहीं किया है कि वह कब इसका विमोचन करेंगी.
सानिया ने आज यहां एक कन्या महाविद्यालय में ‘सानिया की पाठशाला’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने अपनी आत्मकथा के 25-26 अध्याय लिख लिये हैं. लेकिन जिंदगी लगातार आगे बढ़ती रहती है. लिहाजा मेरी आत्मकथा में नये अध्याय जुड़ते जा रहे हैं. अब मुङो यह तय करना है कि इसे पूरा करके कब इसका विमोचन करना है.’
इसमें नये अध्याय जुड़ते जा रहे हैं. अब मुङो यह तय करना है कि इसे पूरा करके कब इसका विमोचन करना है.’ उन्होंने कहा, ‘जिंदगी भर हमारे बारे में बहुत कुछ लिखा जाता है. इसमें कुछ सच और कुछ झूठ होता है. इसलिये हम चाहते हैं कि दुनिया हमारी कहानी हम ही से सुने. मैं इसलिये भी आत्मकथा लिख रही हूं, ताकि मेरा नजरिया आम लोगों तक पहुंच सके.’
तेंदुलकर की आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माय वे’ से जुडे ताजा विवादों का हवाला देते हुए जब सानिया से पूछा गया कि क्या मशहूर हस्तियां अपनी आत्मकथा की बिक्री बढाने के लिये इसमें जान.बूझकर विवादित अध्याय जोडती हैं, उन्होंने कहा, ‘कोई भी हस्ती केवल आत्मकथा की बिक्री बढाने के लिये इसमें विवादित अंश नहीं जोडती और तेंदुलकर तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर सकते.

Next Article

Exit mobile version