हॉकी : भारतीय टीम की दमदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया
पर्थ : पहली हार के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार वापसी की है. भारतीय टीम ने लगातार दो मैच जीत कर ऑस्ट्रेलिया की टीम को बैकफुट पर खडा़ कर दिया है. एस वी सुनील के मैच के तीसरे क्वार्टर में किये गये गोल की बदौलत भारत ने तीसरे मैच में […]
पर्थ : पहली हार के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार वापसी की है. भारतीय टीम ने लगातार दो मैच जीत कर ऑस्ट्रेलिया की टीम को बैकफुट पर खडा़ कर दिया है. एस वी सुनील के मैच के तीसरे क्वार्टर में किये गये गोल की बदौलत भारत ने तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया. इस जीत के बाद भारत ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली है.
नियमित कप्तान सरदार सिंह की अनुपस्थिति में अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे रुपिंदर पाल सिंह ने भारतीय टीम की अगुवाई की. भारतीय खिलाडियों ने ऑस्ट्रेलियाई रक्षकों को परेशानी में रखा लेकिन पहले क्वार्टर में गोल करने में नाकाम रहे. दूसरे क्वार्टर में भी कोई गोल नहीं हुआ.
तीसरे क्वार्टर में हालांकि भारत ने गोल करके ऑस्ट्रेलियाई टीम को सकते में डाल दिया. खेल के 34वें मिनट में एस वी सुनील ने आकाशदीप सिंह के खूबसूरत पास पर यह गोल दागा. भारत ने इसके बाद अधिक आक्रामक रवैया अपनाया. उन्होंने न सिर्फ गेंद पर नियंत्रण रखा बल्कि विरोधी टीम की रक्षापंक्ति को भी दबाव में रखा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय रक्षापंक्ति में सेंध लगाने के लिये जूझना पड़ा. आखिरी क्वार्टर में जब उसके खिलाड़ी भारतीय गोल की तरफ बढे तब रक्षकों ने उनके हमलों को आसानी से नाकाम किया. श्रृंखला का चौथा और आखिरी मैच आज खेला जाएगा.