हॉकी : भरतीय टीम ने विश्व चैंपियन को धूल चटाया, हैट्रिक जीत से सीरीज पर कब्‍जा

पर्थ : आकाशदीप सिंह की अगुवाई में भारतीय हॉकी टीम ने आज यहां चौथे टेस्ट मैच में भी बेहतरीन खेल का नजारा पेश करके ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर चार मैचों की श्रृंखला 3-1 से जीतकर कप्तान सरदार सिंह को उनके 200वें मैच पर शानदार तोहफा दिया. एशियाई चैंपियन भारत ने शुरु से दबदबा बनाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 9:36 AM

पर्थ : आकाशदीप सिंह की अगुवाई में भारतीय हॉकी टीम ने आज यहां चौथे टेस्ट मैच में भी बेहतरीन खेल का नजारा पेश करके ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर चार मैचों की श्रृंखला 3-1 से जीतकर कप्तान सरदार सिंह को उनके 200वें मैच पर शानदार तोहफा दिया.

एशियाई चैंपियन भारत ने शुरु से दबदबा बनाये रखा और विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को कोई मौका नहीं दिया. भारत की तरफ से आकाशदीप ने दो और एस के उथप्पा ने एक गोल किया जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिये एकमात्र गोल टोमी क्रेग ने किया. भारत ने पहला गोल शुरुआती क्वार्टर में जबकि आखिरी दो गोल चौथे क्वार्टर में किये.

भारत इस श्रृंखला के पहले मैच में 0-4 से हार गया था लेकिन इसके बाद सरदार सिंह की अगुवाई वाली टीम ने शानदार वापसी करके दूसरे मैच में 2-1 और तीसरे मैच में 1-0 से जीत दर्ज की थी. पर्थ हॉकी स्टेडियम में भारत को श्रृंखला जीतने के लिये चौथे मैच में केवल ड्रा की जरुरत थी. ऑस्ट्रेलिया सीरीज बराबरी करने के लिये बेताब था लेकिन भारत ने पहले क्वार्टर में ही गोल करके उस पर दबाव बना दिया.
एसवी सुनील बायें छोर से अच्छा मूव बनाकर पेनल्टी कार्नर हासिल किया. वी रघुनाथ के ड्रैग फ्लिक को आस्ट्रेलियाई गोलकीपर क्लेमोंस ने रोक दिया लेकिन आकाशदीप मुस्तैद थे और उन्होंने रिबाउंड पर गोल दागने में गलती नहीं की. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे क्वार्टर में तेजी दिखायी और भारतीय रक्षकों को लगातार दबाव में रखा. इस बीच उसे तीसरा पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर टोमी क्रेग ने गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद दो और पेनल्टी कार्नर हासिल किये लेकिन भारत ने उसे इसका फायदा नहीं उठाने दिया.
भारत ने चौथे क्वार्टर में अच्छा खेल दिखाकर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को हतप्रभ कर दिया. आकाशदीप ने जल्द ही टीम को बढ़त दिलायी और अभी ऑस्ट्रेलिया संभल पाता कि गुरबाज सिंह के शानदार मूव पर उथप्पा ने गोल करके भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.

Next Article

Exit mobile version