ऑस्‍ट्रेलिया को हराने वाली भारतीय हॉकी टीम स्वदेश लौटी, भव्‍य स्‍वागत

नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट श्रृंखला में 3-1 से हराने के बाद आज स्वदेश लौट गयी. विजयी टीम का हॉकी इंडिया और प्रशंसकों ने भव्य स्वागत किया. सरदार सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन टेस्ट जीते. इंचियोन एशियाई खेलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 1:35 PM

नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट श्रृंखला में 3-1 से हराने के बाद आज स्वदेश लौट गयी. विजयी टीम का हॉकी इंडिया और प्रशंसकों ने भव्य स्वागत किया.

सरदार सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन टेस्ट जीते. इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम की हाल ही में यह दूसरी बड़ी सफलता है. सरदार ने कहा , मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. मेरे 200 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे होने पर इससे बेहतर तोहफा कोई नहीं हो सकता था.

उन्होंने कहा , यह खिलाडियों को आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रेरित करेगा. मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. टीम को बधाई देते हुए हॉकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा , टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया. सरदार सिंह के 200 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे होना सोने पे सुहागा रहा. यह टीम आगामी चुनौतियों का सामना करने और चैम्पियंस ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन के लिये तैयार है. चैम्पियंस ट्रॉफी छह से 14 दिसंबर तक भुवनेश्वर में खेली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version