राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 14 नवंबर से
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 14 नवंबर से उत्तर प्रदेश के गौंडा में होने जारी है. इस राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में देश भर से करीब 700 पहलवान भाग लेंगे. चैंपियनशिप 14 से 16 नवंबर चलेगा. चैंपियनशिप में 59वीं सीनियर फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन तथा 17वीं सीनियर महिला में भाग लेंगे. प्रतियोगिता में पहलवानों […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 14 नवंबर से उत्तर प्रदेश के गौंडा में होने जारी है. इस राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में देश भर से करीब 700 पहलवान भाग लेंगे. चैंपियनशिप 14 से 16 नवंबर चलेगा. चैंपियनशिप में 59वीं सीनियर फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन तथा 17वीं सीनियर महिला में भाग लेंगे.
प्रतियोगिता में पहलवानों के अलावा करीब 100 कोच और 75 तकनीकी अधिकारी भी आ रहे हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ से जुडे सभी राज्यों के कुश्ती संघो के अलावा इस प्रतियोगिता में रेलवे और सेना आदि खेल बोर्ड के पहलवान भी भाग लेंगे.