Loading election data...

तेंदुलकर को किसी प्रचार की जरूरत नहीं : सानिया मिर्जा

कानपुर : भारतीय टेनिस की सनसनी सानिया मिर्जा ने कहा है कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपनी आत्मकथा बेचने के लिए किसी प्रचार की जरूरत नहीं है. उनका कद इतना बड़ा है कि लोग खुद उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना और पढ़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी आत्मकथा भी लगभग तैयार है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 11:39 AM

कानपुर : भारतीय टेनिस की सनसनी सानिया मिर्जा ने कहा है कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपनी आत्मकथा बेचने के लिए किसी प्रचार की जरूरत नहीं है. उनका कद इतना बड़ा है कि लोग खुद उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना और पढ़ना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि मेरी आत्मकथा भी लगभग तैयार है लेकिन अभी न उसका नाम रखा गया है और न ही वह किताब कब बाजार में आयेंगी मैं यह बता सकती हूं. कानपुर पुलिस द्वारा आयोजित यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए यहां आयीं सानिया ने कहा सचिन तेंदुलकर क्रिकेट में एक बहुत बड़े स्टार है और उन्हें अपनी किताब बेचने के लिए किसी प्रचार की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका नाम ही बहुत बड़ा है.

इससे पहले सचिन के बारे में जो बयान मीडिया ने चलाया उसे तोड़ मोड़ के चलाया गया. उनसे पूछा गया कि इतने बड़े खिलाडियों को आत्मकथा लिखने की जरूरत क्यों पड़ती है, उन्होंने कहा अब मेरी भी आत्मकथा जल्द ही आ रही है. जहां तक खिलाड़ी आत्मकथा क्यों लिखते है का सवाल है तो वह इसलिए कि मीडिया में हम खिलाडियों के बारे में तरह- तरह की बातें आती रहती है इसलिए अपनी बात रखने के लिए आत्मकथा से अच्छा कोई जरिया नहीं है.

सानिया से पूछा गया कि भविष्य में उनका स्थान कौन ले सकता है उन्होंने कहा, मैं खुद इस बात से निराश हूं कि अभी फिलहाल कोई ऐसी महिला टेनिस खिलाड़ी नजर नही आ रही है. सानिया ने कहा कि वह इसके लिए खुद काफी कोशिश कर रही कि देश में अच्छी महिला टेनिस खिलाडी सामने आयें इसके लिए उन्होंने एक टेनिस एकेडमी भी खोली है.

Next Article

Exit mobile version