तेंदुलकर को किसी प्रचार की जरूरत नहीं : सानिया मिर्जा
कानपुर : भारतीय टेनिस की सनसनी सानिया मिर्जा ने कहा है कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपनी आत्मकथा बेचने के लिए किसी प्रचार की जरूरत नहीं है. उनका कद इतना बड़ा है कि लोग खुद उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना और पढ़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी आत्मकथा भी लगभग तैयार है […]
कानपुर : भारतीय टेनिस की सनसनी सानिया मिर्जा ने कहा है कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपनी आत्मकथा बेचने के लिए किसी प्रचार की जरूरत नहीं है. उनका कद इतना बड़ा है कि लोग खुद उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना और पढ़ना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि मेरी आत्मकथा भी लगभग तैयार है लेकिन अभी न उसका नाम रखा गया है और न ही वह किताब कब बाजार में आयेंगी मैं यह बता सकती हूं. कानपुर पुलिस द्वारा आयोजित यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए यहां आयीं सानिया ने कहा सचिन तेंदुलकर क्रिकेट में एक बहुत बड़े स्टार है और उन्हें अपनी किताब बेचने के लिए किसी प्रचार की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका नाम ही बहुत बड़ा है.
इससे पहले सचिन के बारे में जो बयान मीडिया ने चलाया उसे तोड़ मोड़ के चलाया गया. उनसे पूछा गया कि इतने बड़े खिलाडियों को आत्मकथा लिखने की जरूरत क्यों पड़ती है, उन्होंने कहा अब मेरी भी आत्मकथा जल्द ही आ रही है. जहां तक खिलाड़ी आत्मकथा क्यों लिखते है का सवाल है तो वह इसलिए कि मीडिया में हम खिलाडियों के बारे में तरह- तरह की बातें आती रहती है इसलिए अपनी बात रखने के लिए आत्मकथा से अच्छा कोई जरिया नहीं है.