इंडियन सुपर लीग : भारतीय खिलाडि़यों से प्रभावित हैं ब्राजील जिको

दिल्ली : इंडियन सुपर लीग का रोमांच दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. लीग मैचों में विदेशी खिलाडि़यों का ही वर्चस्व रहा है. लेकिन ब्राजील के महान फुटबालर और एफसी गोवा के कोच जिको का कहना है कि कुछ भारतीय खिलाडि़यों ने उन्हें काफी प्रभावित किया है. जिको की टीम फिलहाल नीचे से दूसरे स्थान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 12:43 PM

दिल्ली : इंडियन सुपर लीग का रोमांच दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. लीग मैचों में विदेशी खिलाडि़यों का ही वर्चस्व रहा है. लेकिन ब्राजील के महान फुटबालर और एफसी गोवा के कोच जिको का कहना है कि कुछ भारतीय खिलाडि़यों ने उन्हें काफी प्रभावित किया है.

जिको की टीम फिलहाल नीचे से दूसरे स्थान पर है. उन्होंने कहा कि आईएसएल से कुछ बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी उनकी नजर में आये हैं.उन्होंने कहा , मुझे केरला ब्लास्टर्स के चाइनादुरई सबीत ने काफी प्रभावित किया. मुझे केविन लोबो भी पसंद आया जिने हमारे खिलाफ दो गोल किये. उसके अलावा नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के दुर्गा बोरो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. दुख की बात है कि हमारी टीम में भारतीय स्ट्राइकर नहीं है. लोबो आईएसएल के शीर्ष 10 गोल स्कोरर में एकमात्र भारतीय फारवर्ड हैं जिन्होंने दो गोल दागे हैं.

जिको का मानना है कि इंडियन सुपर लीग से भारतीय फुटबाल को काफी फायदा होगा लेकिन उनका मानना है कि इस लीग को आई लीग के साथ मिलना चाहिए ताकि स्थानीय खिलाडि़यों की तादाद विदेशियों से अधिक हो सके. उन्होंने कहा , हर खिलाड़ी की अपनी खूबी है. मुझे नहीं लगता कि बेहतर होने के कारण विदेशी गोल कर रहे हैं. आई लीग में भी भारतीय खिलाडी ज्यादा गोल नहीं करते.

Next Article

Exit mobile version