विनोद और दीपाली ने जूनियर रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण
नयी दिल्ली: एसपीएसबी के विनोद स्वांसी ने आज यहां तीसरी राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी चैम्पियनशिप में जूनियर रिकर्व स्पर्धा के लड़कों के वर्ग में जबकि असम की दीपाली बोरो ने लड़कियों के वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किये. विनोद ने लड़कों के फाइनल में एसएससीबी के मुकेश तमांग को 6 . 0 से पराजित किया। असम […]
नयी दिल्ली: एसपीएसबी के विनोद स्वांसी ने आज यहां तीसरी राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी चैम्पियनशिप में जूनियर रिकर्व स्पर्धा के लड़कों के वर्ग में जबकि असम की दीपाली बोरो ने लड़कियों के वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किये.
विनोद ने लड़कों के फाइनल में एसएससीबी के मुकेश तमांग को 6 . 0 से पराजित किया। असम के धनीराम बुसुमात्री ने कांस्य पदक प्राप्त किया. लड़कियों के वर्ग में दीपाली ने चंडीगढ़ की देविंदर कौर को 6 . 0 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीता. असम की हिमानी बोरो के नाम कांस्य पदक रहा.