17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISL : सचिन के ब्‍लास्‍टर्स का सामना दिल्ली डायनामोस से, हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगी दिल्‍ली

नयी दिल्ली : एफसी गोवा के हाथों 1-4 से पराजय झेलने वाली दिल्ली डायनामोस इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के मैच में आज सचिन तेंदुलकर के केरला ब्लास्टर्स से भीड़ेगी. दिल्‍ली आज के मुकाबले को जीतकर पांच मैचों में हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेगी. दिल्ली डायनामोस ने आठ मैचों में सिर्फ सात गोल किये […]

नयी दिल्ली : एफसी गोवा के हाथों 1-4 से पराजय झेलने वाली दिल्ली डायनामोस इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के मैच में आज सचिन तेंदुलकर के केरला ब्लास्टर्स से भीड़ेगी. दिल्‍ली आज के मुकाबले को जीतकर पांच मैचों में हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेगी.

दिल्ली डायनामोस ने आठ मैचों में सिर्फ सात गोल किये हैं और एफसी गोवा ने उसके मजबूत डिफेंस को भी नेस्तनाबूद कर दिया. अब अपना खोया मनोबल फिर हासिल करने के लिये दिल्ली को कल हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी.

टूर्नामेंट के तीसरे मैच में यहां चेन्नइयिन एफसी को 4-1 से हराने के बाद से दिल्ली की टीम ने पांच मैचों में कोई जीत दर्ज नहीं की है. कल का मुकाबला हारना उसे काफी महंगा पड सकता है. दिल्ली आठ टीमों की लीग की तालिका में सबसे नीचे हैं जिसके एक जीत, चार ड्रॉ और तीन हार के बाद सात अंक हैं.
केरला ब्लास्टर्स नौ अंक लेकर छठे स्थान पर है जिसने आठ में से दो मैच जीते, तीन ड्रा खेले और तीन गंवाये. पिछले तीन मैचों में हालांकि उसे पराजय का सामना नहीं करना पड़ा है. अभी भी ये दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड में बनी हुई है क्योंकि शीर्ष और सबसे नीचे की टीम के बीच सिर्फ पांच अंक का अंतर है. दिल्ली की टीम ज्यादा गोल नहीं कर सकी है और उसके मारकी खिलाड़ी अलेजांद्रो डेल पियरो भी अच्छे फार्म में नहीं है. पिछले मैच में वह बेंच पर रहे और अब देखना होगा कि आज वह फार्म में लौटते हैं या नहीं.
दोनों टीमों ने नौ नवंबर को पहले चरण में गोलरहित ड्रॉ खेला था. उस मैच में दिल्ली के मुख्य कोच हार्म वान वेल्डोवन को रैफरी के फैसले पर असंतोष जताने के लिये निलंबन झेलना पड़ा था. वह आज टीम के साथ होंगे.डेल पियरो कोच्चि में केरल के खिलाफ पहले चरण के मैच में कोई कमाल नहीं कर सके थे और उन्हें दूसरा पीला कार्ड देखना पड़ा था.
दिल्ली के कुछ ही खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में चल सके हैं. अब तक अभेद माने जा रहे उसके डिफेंस को एफसी गोवा ने छितर बितर कर दिया. दिल्ली के डिफेंडरों ने कई गलतियां करते हुए जिको की गोवा टीम के खिलाफ चार गोल गंवाये. दिल्ली के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बेल्जियम के छह फुट 10 इंच लंबे गोलकीपर क्रिस्टोफ वान हाउट ने किया है जिन्होंने 41 शाट में से 32 बचाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें