बुरिली ने दीपिका को हराकर उलटफेर किया
नयी दिल्ली : दिग्गज तीरंदाज दीपिका कुमारी को यहां यमुना खेल परिसर में तीसरे राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट के महिला रिकर्व वर्ग के स्वर्ण पदक के मुकाबले में रिमिल बुरिली के हाथों शिकस्त के साथ उलटफेर का शिकार होना पड़ा. उतार चढ़ाव भरे मुकाबले में 19 वर्षीय दीपिका को टाई शूटआउट में 2.0, 2.0, 0.2, […]
नयी दिल्ली : दिग्गज तीरंदाज दीपिका कुमारी को यहां यमुना खेल परिसर में तीसरे राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट के महिला रिकर्व वर्ग के स्वर्ण पदक के मुकाबले में रिमिल बुरिली के हाथों शिकस्त के साथ उलटफेर का शिकार होना पड़ा. उतार चढ़ाव भरे मुकाबले में 19 वर्षीय दीपिका को टाई शूटआउट में 2.0, 2.0, 0.2, 0.2, 1.1 :10.10: से शिकस्त का सामना करना पड़ा था क्योंकि बुरिली का तीर मध्य निशाने के अधिक करीब था.
स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड का प्रतिनिधित्व कर रही दीपिका ने दो सेट की बढ़त बना ली थी लेकिन बुरिली ने धैर्य बकरार रखते हुए अगले दोनों सेट जीतकर मुकाबला बराबर कर दिया. निर्णायक सेट में अंक बराबर थे. टाई शूटआउट में दोनों तीरंदाजों ने 10 अंक जुटाए लेकिन बुरिली का तीर मध्य निशाने के अधिक करीब था जिससे उन्होंने बाजी मार ली. पुरुष रिकर्व वर्ग में अतनु दास ने तरुणदीप राय को 6.4 से हराकर खिताब जीता.