इंडियन सुपर लीग : अब केरला ब्लास्टर्स से हारी दिल्ली

नयी दिल्ली : इंडियन सुपर लीग के मैच में दिल्ली डायनामोस का खराब प्रदर्शन जारी रहा और केरला ब्लास्टर्स ने उसे 1 – 0 से हराकर सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की उसकी राह में और मुश्किलें खड़ी कर दी. दूसरे हॅफ में सब्स्टीट्यूट पेन ओरजी ने केरला के लिए 61वें मिनट में गोल किया. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 11:41 AM

नयी दिल्ली : इंडियन सुपर लीग के मैच में दिल्ली डायनामोस का खराब प्रदर्शन जारी रहा और केरला ब्लास्टर्स ने उसे 1 – 0 से हराकर सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की उसकी राह में और मुश्किलें खड़ी कर दी.

दूसरे हॅफ में सब्स्टीट्यूट पेन ओरजी ने केरला के लिए 61वें मिनट में गोल किया. यह नौ मैचों में केरला की तीसरी जीत है जिससे वह तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया.
पिछले मैच में यहां एफसी गोवा से 1 -4 से हारने वाली दिल्ली टीम में करीब आधा दर्जन बदलाव किये गए थे. पिछले मैच में बाहर रहे कप्तान अलेजांद्रो डेल पियरो मैदान पर उतरे लेकिन टीम को चौथी हार से बचा नहीं सके.
दिल्ली के फारवर्ड खिलाडी गोल करने में नाकाम रहे हालांकि डेल पियरो ने लीग में अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उनके बनाये मूव को हालांकि कोई खिलाडी फिनिशिंग तक नहीं ले जा सका. उनके फ्रीकिक, कार्नर किक और कुछ बेहतरीन पास बेकार गए.
डेल पियरो 39वें मिनट में टूर्नामेंट का अपना पहला गोल करने के करीब पहुंचे लेकिन जुंकेर के पास पर उनके हेडर को दिल्ली के आदिल खान ने गलती से रोक दिया.

Next Article

Exit mobile version