भारतीय महिला टीम ने अफगानिस्तान को 12-0 से रौंदा
इस्लामाबाद : भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने तीसरी सैफ महिला चैंपियनशिप में आज अफगातनिस्तान को 12-0 से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी है. मालदीव और बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय महिला टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ भी किसी […]
इस्लामाबाद : भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने तीसरी सैफ महिला चैंपियनशिप में आज अफगातनिस्तान को 12-0 से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी है. मालदीव और बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय महिला टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ भी किसी तरह का रहम नहीं दिखाया और ग्रुप ए के अपने आखिरी लीग मैच में एकतरफा जीत दर्ज की.
स्ट्राइकर बाला देवी ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए पांच गोल (चौथे, 12वें, 33वें, 38वें और 83वें मिनट) दागे जबकि प्रेमाश्वरी (28वें, 47वें और 68वें मिनट) और इंदुमति देवी (तीसरे, छठे और 51वें मिनट) ने तीन-तीन गोल किये. मंदाकिनी देवी ने भी 88वें मिनट में एक गोल किया.
भारत मध्यांतर तक 8-0 से आगे थे. बाला देवी ने अब तक तीन मैचों में 11 गोल दागे हैं. भारत ने अब तक टूर्नामेंट में 25 गोल किये हैं और केवल एक गोल (पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ) गंवाया है.