ISL : नार्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगा कोलकाता

कोलकाता : इंडियन सुपर लीग में पिछले चार मैचों से जीत दर्ज करने में नाकामयाब रही कोलकाता की टीम आज जब नार्थईस्‍ट के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उस सिलसिला को तोड़ना चाहेगी. हालांकि एटलेटिको डि कोलकाता अभी अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है, लेकिन उसके लिये स्थिति बहुत अच्छी नहीं है क्‍योंकि उसने पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 4:37 PM

कोलकाता : इंडियन सुपर लीग में पिछले चार मैचों से जीत दर्ज करने में नाकामयाब रही कोलकाता की टीम आज जब नार्थईस्‍ट के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उस सिलसिला को तोड़ना चाहेगी. हालांकि एटलेटिको डि कोलकाता अभी अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है, लेकिन उसके लिये स्थिति बहुत अच्छी नहीं है क्‍योंकि उसने पिछले चार मुकाबले में जीत दर्ज नहीं की है.

शानदार शुरुआत करने के बाद कोलकाता ने शुरु में ही शीर्ष स्थान हासिल कर लिया था लेकिन पिछले दो मैचों से उसके खिलाड़ी गोल करने के मौके गंवा रहे हैं और उसे पुणे सिटी एफसी के हाथों 1-3 से सत्र की पहली हार भी झेलनी पडी. उसकी परेशानी यहीं पर समाप्त नहीं हुई. उसके भारतीय रक्षक केविन लोबो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हो गये हैं. उन्हें एक महीने के विश्राम के लिये कहा गया है. लोबो ने गोवा के खिलाफ दो गोल दागे थे.

ऐसी स्थिति में फिकरु टेफेरा पर काफी जिम्मेदारी आ जाती है. इथोपिया के इस स्ट्राइकर ने शुरु में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन पिछले कुछ मैचों से वह भी संघर्ष कर रहे हैं. वह चेन्नइयिन एफसी के खिलाफ गोल करने से चूक गये थे और ऐसे में कोच एंटोनिया हबास के लिये टीम को फिर से जीत की राह पर लाना आसान नहीं होगा.

यही नहीं एटीके के मिडफील्डर मोहम्मद रफीक भी हो सकता है कि मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहें. कल अभ्यास सत्र में भाग नहीं लेने के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया था. लिवरपूल के स्टार लुई गर्सिया भी चोटिल हैं और दो मैचों में नहीं खेल पाये थे.

नार्थईस्ट यूनाईटेड के रुप में उसके सामने मजबूत प्रतिद्वंद्वी है. वह भी पिछले चार मैचों में से जीत दर्ज नहीं कर पाया है और जीत की राह पर लौटने के लिये बेताब है. नार्थईस्ट ने पिछले चार मैचों में से तीन ड्रॉ खेले जबकि एक में उसे हार मिली. संयोग से एटीके को तीन में से दूसरी जीत इसी टीम के खिलाफ मिली थी जब उसने 2-0 से जीत दर्ज की थी लेकिन यह शुरुआती दौर था और अब नार्थईस्ट की टीम अपने पांव जमा चुकी है.

उसकी टीम की रक्षापंक्ति की जिम्मेदारी स्पेन के विश्व कप खिलाड़ी जोआन कैपडेविला के हाथों में होगी. केरल ब्लास्टर्स की तरह नार्थईस्ट की रक्षापंक्ति भी काफी मजबूत है. इन दोनों टीमों ने आठ टीमों के लीग में अब तक केवल छह-छह गोल खाये है.

मध्यपंक्ति और अग्रिम पंक्ति नार्थईस्ट के लिये चिंता का विषय है. कोके पिछले मैच में गोल करने का बेहतरीन मौका गंवा बैठे थे. नार्थईस्ट ने यह मैच गोलरहित ड्रॉ खेला और इससे वह तालिका में छठे स्थान पर खिसक गया था. यदि टीम को फिर से जीत की राह पर लौटना है तो स्पेनिश फारवर्ड सर्जियो कांट्रिरास पार्डो यानि कोके को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

Next Article

Exit mobile version