इंडियन सुपर लीग : मुंबई और गोवा का मैच गोलरहित ड्रा
मुंबई : इंडियन सुपर लीग के एक मुकाबले में में मुंबई सिटी एफसी और एफसी गोवा के बीच मुकाबला ड्रा रहा. इस मैच में दोनों ही टीम गोल नहीं कर सकी. जिसके कारण दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच नौ नवंबर को गोवा में खेला गया पहले चरण […]
मुंबई : इंडियन सुपर लीग के एक मुकाबले में में मुंबई सिटी एफसी और एफसी गोवा के बीच मुकाबला ड्रा रहा. इस मैच में दोनों ही टीम गोल नहीं कर सकी. जिसके कारण दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े.
इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच नौ नवंबर को गोवा में खेला गया पहले चरण का मैच भी गोलरहित ड्रा छूटा था. यह मैच ड्रा छूटने से मुंबई 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर बना हुआ है जबकि गोवा के नौ अंक हैं और वह पहले की तरह सातवें स्थान पर हैं.
उसके सबसे निचली पायदान पर काबिज दिल्ली डायनामोज से दो अंक अधिक हैं. संयोग से मुंबई का यह लगातार तीसरा गोलरहित ड्रा है.