ISL : गांगुली की टीम कोलकाता ने तोड़ा ड्रॉ का सिलसिला, नार्थइस्ट को 1-0 से हराया
कोलकाता : इंडियन सुपर लीग में पिछले चार मैचों से जीत दर्ज करने में नाकामयाब रही कोलकाता की टीम ने आज इस सिलसिले को तोड़ते हुए नार्थईस्ट यूनाइटेड़ पर 1-0 से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही कोलकाता की टीम ने अंक तालिका में अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है. अंक […]
कोलकाता : इंडियन सुपर लीग में पिछले चार मैचों से जीत दर्ज करने में नाकामयाब रही कोलकाता की टीम ने आज इस सिलसिले को तोड़ते हुए नार्थईस्ट यूनाइटेड़ पर 1-0 से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही कोलकाता की टीम ने अंक तालिका में अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है.
अंक तालिका में कोलकाता की टीम सबसे उपर है और आज की जीत के बाद उसके अंक में तीन अंकों की वद्धि हुई है. कोलकाता की टीम अब 16 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है. वहीं नार्थइस्ट की टीम को आज के हार से काफी नुकसान उठाना पड़ा है. बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की टीम नार्थइस्ट अंक तालिका में 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गयी है.
आज जब दोंनों टीमों के बीच मुकाबला शुरू हुआ तो पहले हॉफ में कोई भी टीम ने गोल नहीं किया. दोनों ओर से बराबर का मुकाबला चलता रहा, लेकिन दूसरे हॉफ के मुकाबले में कोलकाता की टीम ने नार्थइस्ट पर आक्रमण तेज कर दिया और एक गोल करने में कामयाब रही. कोलकाता के आक्रमण का कोई तोड़ नार्थइस्ट के पास नहीं था.