मास्को: विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने ताल मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के नौवें और आखिरी दौर में रुस के सर्जेइ कर्जाकिन से ड्रा खेला.
इस्राइल के बोरिस गेलफेंड ने रुस के ब्लादीमिर क्रामनिक से ड्रा खेलकर टूर्नामेंट जीता. गेलफेंड के कुल छह अंक रहे और वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नार्वे के मैग्नस कार्लसन से आधा अंक आगे रहे. कार्लसन ने अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव से ड्रा खेला.
मामेदियारोव और रुस के दमित्री आंद्रेइकिन और इटली के फेबियानो कारुआना तीसरे स्थान पर रहे. अमेरिका के हिकारु नकामूरा उनसे आधा अंक पीछे रहे जिन्हें रुस के अलेक्जेंदर मोरोजेविच ने हराया. कर्जाकिन सातवें स्थान पर रहे जबकि आनंद और मोरोजेविच संयुक्त आठवें स्थान पर रहे. क्रामनिक सिर्फ तीन अंक लेकर आखिरी स्थान पर रहे.