साओ पाउलो : फुटबॉल जगत में पेले का नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है. लोग आज भी ब्राजील के इस महान फुटबालर के खेल को भुला नहीं पाये हैं. लेकिन अब पेले का नाम जिस कारण से चर्चा में है, वह उनकी छवि को धूमिल करने वाला है. पेले के बेटे को एक ड्रग गिरोह से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
एडसन चोल्बी डो नासिमेंटो एर्फ एडिन्हो को इस साल की शुरुआत में दोषी करार दिया गया था और ड्रग गिरोह के लिए काले धन को सफेद में बदलने के आरोप में 33 साल की कैद की सजा सुनायी गयी थी. उन्हें प्रक्रिया के दौरान आजाद रहने की इजाजत दी गयी थी लेकिन एक स्थानीय जज ने कल कहा कि उनकी अपील खारिज हो गयी है.
एडिन्हो उच्च न्यायालय में अपील कर सकते हैं लेकिन जज सुजाना परेरा द्वारा दी गयी व्यवस्था में कहा गया है कि उन्हें जेल में रहना होगा.पेले के प्रेस कार्यालय ने कहा कि पूर्व फुटबालर अपने बेटे की गिरफ्तारी पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
ब्राजील की 1958, 1962 और 1970 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पेले का पिछले सप्ताह पथरी का आपरेशन हुआ है. उन्हें शनिवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिली है.