चेन्नई : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की टीम चेन्नइयिन एफसी ने पुणे सीटी एफसी को आज इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मुकाबले में 3-1 से रौंद डाला. चेन्नइयिन को इस जीत का फायदा मिला है. धौनी की टीम अब 16 अंकों के साथ अंक तालिका में कोलकाता की टीम को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर पहुंच गयी है.
दोनों टीमों के बीच आज मुकाबला काफी रोमांचक रहा. पुणे की टीम ने चेन्नइयिन को कड़ी टक्कर दी, लेकिन धौनी की टीम ने अच्छा खेल दिखाते हुए एक के मुकाबले तीन गोल कर मैच जीत लिया. चेन्नइयिन एफसी ने अपने घरेलू समर्थकों के सामने दूसरे हॉफ में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करके पुणे एफसी को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया.
पहला हॉफ गोलरहित छूटने के बाद दूसरे हॉफ के आखिरी 30 मिनट घटनाप्रधान रहे जिसमें कुल चार गोल हुए. चेन्नइयिन की तरफ से स्टीवन मेंडोजा वेलेंसिया (62वें), ब्रूनो पेलिसारी (70वें) और जेजे लाल पेखुलुआ (90 मिनट के बाद इंजुरी टाइम) ने गोल किये. पुणे के लिये चेन्नई के एरिक डेजेम्बा डेजेम्बा ने आत्मघाती गोल किया.
इस जीत से चेन्नई अंकतालिका में पहली बार शीर्ष पर पहुंच गया है. उसने इस प्रयास से एटलेटिको कोलकाता को भी चोटी के स्थान से हटा दिया है. इन दोनों टीमों के नौ मैचों में समान 16 अंक हैं लेकिन अभिषेक बच्चन और महेंद्र सिंह धौनी की सह स्वामित्व वाली चेन्नई की टीम गोल अंतर में कोलकाता की टीम से आगे है. पुणे एफसी इस हार से पांचवें स्थान पर खिसक गयी है. उसके नौ मैचों में 12 अंक हैं. डेजेम्बा डेजेम्बा ने आत्मघाती गोल करके उसकी उम्मीदें जगायी लेकिन वह इसका फायदा उठाने में नाकाम रहा.