संकट में पाकिस्तान हॉकी, बकाये भुगतान को लेकर खिलाडियों का विरोध

कराची : एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी में केवल दो सप्ताह का समय बाकी है और पाकिस्तान हॉकी एक संकट का सामना कर रही है. हॉकी खिलाडियों ने अपने राष्ट्रीय संघ (पीएचएफ) के खिलाफ नये अनुबंध ना करने और बकाये का भुगतान ना करने की वजह से विरोध करना शुरू कर दिया है. एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 5:31 PM

कराची : एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी में केवल दो सप्ताह का समय बाकी है और पाकिस्तान हॉकी एक संकट का सामना कर रही है. हॉकी खिलाडियों ने अपने राष्ट्रीय संघ (पीएचएफ) के खिलाफ नये अनुबंध ना करने और बकाये का भुगतान ना करने की वजह से विरोध करना शुरू कर दिया है.

एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने कहा कि हालात आज और बिगड गए जब खिलाडियों को बताया गया कि वित्तीय संकट की वजह से राष्ट्रीय टीम को भुवनेश्वर में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वाघा बॉर्डर के रास्ते बस से लाहौर से अमृतसर जाना पड सकता है.

खिलाड़ी ने कहा, खिलाडियों ने फैसला किया कि अब बहुत हो गया और हम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तीन दिसंबर को केवल विमान से ही भारत जाएंगे. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी आगे की कार्रवाई पर फैसला करने के लिए बैठक कर रहे हैं लेकिन मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) और सरकार तक अपनी भावनाएं पहुंचाने के लिए इस समय जारी प्रशिक्षण शिविर में बाजू पर काली पट्टी पहनना शुरु कर देंगे. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ टीम के लिए एक सम्मान समारोह की मेजबानी करने वाले थे लेकिन वह आखिरी समय में रद्द हो गया जिसके बाद यह संकट और बढ गया.
शरीफ इंचियोन एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता टीम के लिए एक सम्मान समारोह की मेजबानी करने वाले थे और उम्मीद थी कि इस दौरान वह हॉकी के लिए एक विशेष अनुदान की घोषणा करेंगे जो कि इस समय सबसे बुरे वित्तीय संकट से गुजर रहा है.
एक दूसरे खिलाड़ी ने कहा, यह बहुत निराशाजनक है कि पहले प्रधानमंत्री के हम से इस्लामाबाद में मिलने के बारे में बताए जाने के बाद हमें पता चला कि ऐसा कुछ नहीं हो रहा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पीएचएफ के मुख्य संरक्षक हैं और हॉकी पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल है.
पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद इमरान ने कहा कि प्रधानमंत्री की मेजबानी वाले समारोह का रद्द होना या स्थगित किया जाना खिलाडियों के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वे बैठक से कोई सकारात्मक नतीजा निकलने की उम्मीद कर रहे थे. उन्होंने कहा, हम प्रधानमंत्री को बताना चाहते थे कि उन्हें इस खेल को खत्म होने से बचाना चाहिए क्योंकि यह मर रहा है.

Next Article

Exit mobile version