हांगकांग ओपन : श्रीकांत और सिंधू ने जीत के साथ अभियान की शुरूआत की
हांगकांग : हाल में भारत के लिए चाइना ओपन बैडमिंटन का खिताबी जीतने वाले किदाम्बी श्रीकांत ने अपने जीत का अभियान जारी रखा है. श्रीकांत ने 3,50,000 डॉलर की इनामी राशि वाले हांगकांग सुपर सीरिज में अपने से उंची रैकिंग वाले खिलाडियों को हरा दिया. श्रीकांत के अलावा पीवी सिंधु ने भी जीत के साथ […]
हांगकांग : हाल में भारत के लिए चाइना ओपन बैडमिंटन का खिताबी जीतने वाले किदाम्बी श्रीकांत ने अपने जीत का अभियान जारी रखा है. श्रीकांत ने 3,50,000 डॉलर की इनामी राशि वाले हांगकांग सुपर सीरिज में अपने से उंची रैकिंग वाले खिलाडियों को हरा दिया. श्रीकांत के अलावा पीवी सिंधु ने भी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की.
पिछले हफ्ते चीन ओपन के फाइनल में पांच बार के विश्व चैंपियन लिन डैन को हराकर सनसनी फैलाने वाले श्रीकांत सुपर सीरिज प्रीमियर प्रतियोगिता जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए. श्रीकांत ने हांगकांग के कोउलून में आज सातवें वरीय चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन को 18-21 22-20 21-16 से हराया. वहीं सातवीं वरीय सिंधू ने महिला एकल के 52 मिनट तक चले एक मुकाबले में थाईलैंड के बुसानन ओंगबुमरुंगपान को 21-15 16-21 21-19 से हराया.