हांगकांग सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे साइना-श्रीकांत

हांगकांग : हांगकांग सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने उलटफेर का सिलसिला जारी रखा जबकि साइना नेहवाल ने भी कोवलून में खेली जा रही 3,50,000 डालर इनामी प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. पिछले सप्ताह चाइना ओपन के फाइनल में पांच बार के विश्व चैंपियन लिन डैन को हराकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 11:01 AM

हांगकांग : हांगकांग सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने उलटफेर का सिलसिला जारी रखा जबकि साइना नेहवाल ने भी कोवलून में खेली जा रही 3,50,000 डालर इनामी प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

पिछले सप्ताह चाइना ओपन के फाइनल में पांच बार के विश्व चैंपियन लिन डैन को हराकर सनसनी फैलाने वाले श्रीकांत सुपर सीरीज प्रीमियर प्रतियोगिता जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने थे. उन्होंने आज सातवें वरीय चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन को 18-21 22-20 21-16 से उलटफेर का शिकार बनाया.

महिला एकल में चाइना ओपन का खिताब जीतने वाली साइना को अमेरिका की जेमी सुबांधी पर 27 मिनट में 21-17, 21-11 से जीत दर्ज करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.

सातवीं वरीय पीवी सिंधू ने भी महिला एकल के 52 मिनट तक चले एक मुकाबले में थाईलैंड के बुसानन ओंगबुमरुंगपान को 21-15 16-21 21-19 से हराया.

हालांकि पिछले महीने डच ओपन ग्रां प्री जीतने वाले अजय जयराम पुरुष एकल में शीर्ष वरीय चीन के चेंग लांग के हाथों 13-21 7-21 से बुरी तरह हार गए.

एक अन्य भारतीय आरएमवी गुरुसाईदत्त को भी पहले दौर में जापान शाओ ससाकी के हाथों 15-21, 21-15, 20-22 से हार का सामना करना पडा. महिला एवं पुरुष युगल में भी भारतीय खिलाडि़यों का सफर खत्म हो गया.

महिला युगल में 2011 की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी मलेशिया के यिन लू लिम और ली मेंग यिएन के हाथों एक कड़े मुकाबले में 21-16 14-21 21-23 से हार गयी. पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोडी को दूसरे वरीय इंडोनिशया के मोहम्मद एहसान और हेंद्र सेतियावान के हाथों 15-21 17-21 से हार का सामना करना पडा.

Next Article

Exit mobile version