साइना, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में, सिंधु हांगकांग ओपन से बाहर
हांगकांग : भारत के चोटी के खिलाड़ी साइना नेहवाल और के श्रीकांत हांगकांग ओपन के अगले दौरे में पहुंच गये हैं. चाइना ओपन जीतने वाले दोनों खिलाड़ी हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिये हैं. लेकिन पी वी सिंधु को हार का सामना […]
हांगकांग : भारत के चोटी के खिलाड़ी साइना नेहवाल और के श्रीकांत हांगकांग ओपन के अगले दौरे में पहुंच गये हैं. चाइना ओपन जीतने वाले दोनों खिलाड़ी हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिये हैं. लेकिन पी वी सिंधु को हार का सामना करना पडा.
रविवार को चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के पुरुष एकल के फाइनल में दो बार के ओलंपिक चैंपियन लिन डैन को हराने वाले श्रीकांत को थाईलैंड को तानोंगसक सेनसोमबूनसक से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन वह आखिर में वह 39 मिनट तक चले दूसरे दौर के इस मुकाबले को 21-19, 23-21 से जीतने में सफल रहे.
श्रीकांत ने 10-2 की बढ़त से शुरुआत की लेकिन थाई शटलर ने 5-14 से पिछडने के बाद अच्छी वापसी करके अंतर 14-11 कर दिया और फिर जल्द ही वह 15-15 से बराबरी पर आ गये. श्रीकांत ने हालांकि यहां से फिर अच्छा खेल दिखाया और पहला गेम जीतने में सफल रहे.
दूसरे गेम में शुरु से दोनों खिलाडियों के बीच कडा मुकाबला देखने को मिला. भारतीय खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक बनाकर एक समय 18-13 से बढ़त बना ली थी लेकिन थाई खिलाडी ने फिर से श्रीकांत को बराबरी पर ला दिया लेकिन आखिर में श्रीकांत यह गेम और मैच जीतकर अंतिम आठ में पहुंच गये. दूसरी तरफ साइना ने अमेरिका की बीवेन च्यांग को 31 मिनट में 21-16, 21-13 से हराया. इस भारतीय का अगला मुकाबला चीनी ताइपै की छठी वरीय ताइ जु यिंग से होगा.
विश्व में चौथे नंबर की साइना ने दबदबे वाला प्रदर्शन किया. उन्होंने 5-5 के बाद बढ़त बनायी और फिर पीछे मुडकर नहीं देखा. दूसरे गेम में भी उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई. इससे पहले विश्व चैम्पियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू को महिला एकल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने 21 . 17, 13 . 21, 21 . 11 से हराया.
सिंधू ने 2012 अंडर 19 चैम्पियनशिप में ओकुहारा का सामना किया था और उसे तीन गेम के मुकाबले में हराया था लेकिन इस बार उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके. ओकुहारा ने पहले ही गेम से दबाव बना लिया. सिंधू ने एक समय अंतर कम करके स्कोर 17.19 कर लिया लेकिन जापानी प्रतिद्वंद्वी ने जल्दी ही वापसी करके गेम अपने नाम किया.
दूसरे गेम में सिंधू ने पहले 6.2 की और बाद में 12.5 की बढ़त बनाई. उसने यह गेम जीतकर मुकाबले में वापसी की कोशिश की. तीसरा गेम काफी प्रतिस्पर्धी रहा जिसमें दोनों खिलाडियों ने अंक जुटाने के लिये जीतोड मेहनत की. सिंधू ने एक अंक की बढ़त भी बना ली लेकिन ब्रेक के बाद ओकुहारा ने लगातार 11 अंक बनाकर सिंधू को हराया.