विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप : सरजूबाला, पवित्रा क्वार्टर फाइनल में

जेजु (दक्षिण कोरिया) : भारतीय मुक्केबाजों के लिये विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में आज का दिन खास रहा है. चार में से दो मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही हैं. एस सरजूबाला (48 किग्रा) और पवित्रा (64 किग्रा) ने अगले दौर में जगह बनायी लेकिन मीना मैसनाम (54 किग्रा) और पी बासुमत्री (57 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 5:42 PM

जेजु (दक्षिण कोरिया) : भारतीय मुक्केबाजों के लिये विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में आज का दिन खास रहा है. चार में से दो मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही हैं. एस सरजूबाला (48 किग्रा) और पवित्रा (64 किग्रा) ने अगले दौर में जगह बनायी लेकिन मीना मैसनाम (54 किग्रा) और पी बासुमत्री (57 किग्रा) हारकर बाहर हो गयी.

सरजूबाला आज पहले रिंग में उतरी और उन्होंने मंगोलिया की बोलोरतुल तुमरखयुग को आसानी से हराया. उन्होंने पहले राउंड में आक्रामक रुख अपनाया. अगले तीन राउंड में वह कुछ धीमी पड गयी थी लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को वापसी का मौका नहीं दिया. जजों ने सर्वसम्मति से सरजूबाला को विजयी घोषित किया. उनका अगला मुकाबला इंडोनेशिया की एल्ड्रियानी सुगुरो से होगा.

मीना इसके बाद रिंग में उतरी लेकिन उन्हें कजाखस्तान की दो बार की राष्ट्रीय चैंपियन डिना जोलमन से हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने हालांकि अपनी प्रतिद्वंद्वी को कडी चुनौती दी लेकिन जजों का फैसला बंटा हुआ था और आखिर में भारतीय को हार झेलनी पडी.
बासुमत्री को भी दूसरे दौर में रोमानिया की लैकरामियोरा पेरिजोच के हाथों हार झेलनी पडी. वह रोमानियाई खिलाड़ी की आक्रामकता का किसी भी समय जवाब नहीं दे पायी. लेकिन पवित्रा ने भारतीयों के लिये दिन का अंत सकारात्मक किया. उन्होंने कजाखस्तान की जारिना सोलोयेवा को हराया. वह पहले राउंड में हार गयी लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और जजों ने भारतीय खिलाड़ी को विजेता घोषित किया.

Next Article

Exit mobile version