सेरेना विंबलडन के दूसरे दौर में

लंदन : पांच बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने आज यहां विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में लग्जमबर्ग की मैंडी मिनेला को सीधे सेटों में 6.1, 6.3 से हराकर लगातार 32वीं जीत दर्ज की. तीन हफ्ते पहले फ्रेंच ओपन के साथ अपना 16वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली दुनिया की नंबर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

लंदन : पांच बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने आज यहां विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में लग्जमबर्ग की मैंडी मिनेला को सीधे सेटों में 6.1, 6.3 से हराकर लगातार 32वीं जीत दर्ज की.

तीन हफ्ते पहले फ्रेंच ओपन के साथ अपना 16वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी 31 वर्षीय सेरेना ने दुनिया की 92वें नंबर की खिलाड़ी मैंडी को कोई मौका नहीं दिया. यह सेरेना की पिछले 78 मैचों में 75वीं जीत है. आज लगातार 32वीं जीत दर्ज करने के साथ ही सेरेना वर्ष 2000 में अपनी बड़ी बहन के लगातार 35 जीत के रिकार्ड से तीन जीत की दूरी पर पहुंच गई है.

सेरेना ने 57 मिनट में जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘‘मैंने जीत के क्रम के बारे में कभी नहीं सोचा. मैं प्रत्येक मैच को नए मैच की तरह लेती हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘गत चैम्पियन के रुप में यहां आना शानदार अहसास है. मैंने शानदार टेनिस खेली और इस टूर्नामेंट से मेरी कुछ शानदार यादें जुड़ी हैं.’’ सेरेना ने पहले सेट में अपनी सर्विस पर मैंडी को एक भी अंक नहीं गंवाया लेकिन अपने आठवें ग्रैंडस्लैम में खेल रही लग्जमबर्ग की खिलाड़ी ने दूसरे सेट में विरोधी की सर्विस तोड़कर 2.0 की बढ़त बना ली.

मैंडी हालांकि इसका फायदा नहीं उठा सकी और सेरेना ने जोरदार वापसी करते हुए सेट और मैच जीत लिया. सेरेना अगले दौर में फ्रांस की क्वालीफायर कैरोलीन गार्सिया से भिड़ेंगी जिन्हें उन्होंने पेरिस में फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में भी हराया था.

Next Article

Exit mobile version