लंदन: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीय नोवाक जाकोविच ने सीधे सेटों में जीत के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि पांच बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने महिला एकल के पहले दौर में आसान जीत दर्ज की.
वर्ष 2011 के चैम्पियन जोकोविच ने जर्मनी के फ्लोरियन मायेर को 6-3, 7-5, 6-4 से हराया. वह अगले दौर में बाबी रेनोल्र्डस और स्टीव जानसन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ंगे. महिला एकल के पहले दौर में सेरेना ने लग्जमबर्ग की मैंडी मिनेला को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराकर लगातार 32वीं जीत दर्ज की.
मौजूदा सत्र में पहली बार ग्रास कोर्ट पर खेल रहे सर्बिया के जोकोविच को इस मैच को जीतने के लिए अधिक मशक्कत नही करनी पड़ी.
फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पांच सेट तक चले मुकाबले में रफेल नडाल के हाथों शिकस्त के बाद पहली बार कोर्ट पर उतरे जोकोविच ने कहा, ‘‘मायेर जैसे चतुर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खचाखच भरे सेंटर कोर्ट में खेलना संतोषजनक है. उसके शाट में विविधता है और उसका खेल ग्रास कोर्ट के अनुकूल है.’’
अर्जेन्टीना के आठवें वरीय जुआन मार्टिन डेल पोत्रो भी स्पेन के गैर वरीय एल्बर्ट रामोस को सीधे सेटों में 6-2, 7-5, 6-1 से हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे.