लंबे अंतराल के बाद कोर्ट पर उतरे पेस को मिली हार
चंडीगढ़ : एक लंबे अंतराल के बाद कोर्ट पर उतरे टेनिस खिलाड़ी लियेंडर पेस को चैंपियंस टेनिस लीग में हार का सामना करना पड़ा है. वर्ष 2008 के बाद पहली बार सिंग्लस खेल रहे लिएंडर पेस को फ्रेंच ओपन के पूर्व चैंपियन सेरगी ब्रुगुएरा ने पराजित कर दिया. चैंपियंस टेनिस लीग में, उनकी टीम वेव […]
चंडीगढ़ : एक लंबे अंतराल के बाद कोर्ट पर उतरे टेनिस खिलाड़ी लियेंडर पेस को चैंपियंस टेनिस लीग में हार का सामना करना पड़ा है. वर्ष 2008 के बाद पहली बार सिंग्लस खेल रहे लिएंडर पेस को फ्रेंच ओपन के पूर्व चैंपियन सेरगी ब्रुगुएरा ने पराजित कर दिया.
चैंपियंस टेनिस लीग में, उनकी टीम वेव पंजाब मार्शल्स 0-2 से मुंबई टेनिस मास्टर्स से पीछे हो गयी है. पेस अपनी टीम के चोटिल खिलाड़ी ग्रेग रुसेडस्की की जगह पर खेलने उतरे थे. हालांकि होम क्राउड का समर्थन होने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
चंडीगढ़ में आज खेल देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक जमा हुए थे क्योंकि मार्शल्स के मालिकों गुरप्रीत सिंह कीकी और उनकी पत्नी कुदरत टैंबर ने आज टिकट मुफ्त कर दिया था.