कमर की चोट से उबरे रोजर फेडरर, खेलेंगे डेविस कप
लिली : टेनिस स्टार रोजर फेडरर की फिटनेस को लेकर लगाये जा रहे कयास बेकार साबित हो गये हैं. खबर है कि फ्रांस के खिलाफ डेविस कप फाइनल खेलने के लिए वे फिट हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]

लिली : टेनिस स्टार रोजर फेडरर की फिटनेस को लेकर लगाये जा रहे कयास बेकार साबित हो गये हैं. खबर है कि फ्रांस के खिलाफ डेविस कप फाइनल खेलने के लिए वे फिट हैं.
स्विटजरलैंड खेमे में चिंता थी कि कमर की चोट के कारण वह नहीं खेल सकेंगे. लेकिन कल हुए ड्रा में उनका नाम था और वह दूसरे एकल मुकाबले में गाएल मोंफिल्स से खेलेंगे. फ्रांस के नंबर एक खिलाडी जो विलफ्राइड सोंगा का सामना स्टान वावरिंका से होगा.
युगल मुकाबले में जूलियन बेनेतू और रिचर्ड गास्केत की टक्कर मार्को सी और माइकल लैमर से होगी. वहीं उलट एकल में टीसोंगा का सामना फेडरर से और मोंफिल्स का वावरिंका से होगा.
फेडरर को लंदन में पिछले सप्ताह एटीपी विश्व टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल के दौरान चोट लगी थी. उन्होंने उस मैच में वावरिंका को हराया था लेकिन नोवाक जोकोविच के खिलाफ फाइनल नहीं खेल सके थे.