एफसी गोवा को उम्मीद सेमीफाइनल में मिलेगी जगह

मडगांव : इंडियन सुपर लीग में पिछले दो मैचों में उम्दा प्रदर्शन के बाद एफसी गोवा को विश्वास है कि एफसी पुणे सिटी के खिलाफ कल होने वाले मैच में वह जीत दर्ज करेगा. गोवा ने दिल्ली डायनामोस को उसके मैदान पर 4 – 1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें पुनर्जीवित की. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 4:08 PM

मडगांव : इंडियन सुपर लीग में पिछले दो मैचों में उम्दा प्रदर्शन के बाद एफसी गोवा को विश्वास है कि एफसी पुणे सिटी के खिलाफ कल होने वाले मैच में वह जीत दर्ज करेगा. गोवा ने दिल्ली डायनामोस को उसके मैदान पर 4 – 1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें पुनर्जीवित की.

इसके बाद मुंबई सिटी एफसी से गोलरहित ड्रा खेला जिससे टीम नौ मैचों में नौ अंक लेकर सातवें स्थान पर है. अब कोई कोताही बरतने से उसकी सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदों को धता लग सकता है. पिछले मैच में दोनों टीमों ने मिडफील्ड में संतुलित खेल दिखाया जिससे गोल करने के मौके कम बने थे.

पिछले दो मैचों में चार अंक बनाने वाली गोवा टीम को अपने प्रतिद्वंद्वी पर मनोवैज्ञानिक बढत हासिल होगी जिसने पिछले तीन मैचों में सिर्फ दो अंक बनाये हैं. इसके अलावा उसे घरेलू दर्शकों का समर्थन भी हासिल होगा. गोवा के आक्रमण का दारोमदार कप्तान राबर्ट पाइरेस और आंद्रे सांतोस पर होगा जबकि मंदार राव देसाई और गैब्रियल फर्नांडिस उनका साथ देंगे.

डिफेंस में ग्रेगरी अर्नोलिन, यूनेस बेंजेलून, नारायण दास और देबब्रत राय होंगे जिन्हें डेविड कोलंबो, डेविड ट्रेजेगेज और डुडु ओमाग्बेमी जैसे स्ट्राइकरों को रोकना होगा.

Next Article

Exit mobile version