बॉक्सर सरिता के पति और कोच को कारण बताओ नोटिस जारी

नयी दिल्ली : एशियन खेलों के दौरान कांस्य पदक दिये जाने से नाराज सरिता देवी के पति और कोच को बॉक्सिंग इंडिया कारण बताओ नोटिस जारी करेगा. एआईबीए के दबाव में बॉक्सिंग इंडिया उक्त कार्रवाई कर रहा है. सरिता पर एआईबीए द्वारा आजीवन प्रतिबंध लगाया जा सकता है हालांकि बाक्सिंग इंडिया इसमें रियायत की कोशिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 4:26 PM

नयी दिल्ली : एशियन खेलों के दौरान कांस्य पदक दिये जाने से नाराज सरिता देवी के पति और कोच को बॉक्सिंग इंडिया कारण बताओ नोटिस जारी करेगा. एआईबीए के दबाव में बॉक्सिंग इंडिया उक्त कार्रवाई कर रहा है.

सरिता पर एआईबीए द्वारा आजीवन प्रतिबंध लगाया जा सकता है हालांकि बाक्सिंग इंडिया इसमें रियायत की कोशिश में जुटा है. सरिता ने सेमीफाइनल में विवादित हार के बाद एशियाई खेलों में कांस्य पदक स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.
बाक्सिंग इंडिया के अध्यक्ष संदीप जाजोदिया ने कहा कि सरिता को आजीवन प्रतिबंध जैसी कड़ी सजा से बचाने के उपाय किये जा रहे हैं. उन्होंने टाइम्स नाउ से कहा , हाल ही में एआईबीए की राष्ट्रीय कांग्रेस के दौरान हमने उन्हें बताया कि किन हालात में सरिता ने पोडियम पर भडास निकाली.

हमने उन्हें बताया कि हम सरिता के निजी कोच और पति के खिलाफ कार्रवाई की सोच रहे हैं. उन्हें मान्यता पत्र नहीं मिले थे और उनका रिंगसाइड में रहना गलत था. उन्होंने कहा , हम उन्हें कारण बताओ नोटिस देंगे और इस बारे में एआईबीए को सूचित करेंगे. हमें उम्मीद है कि एआईबीए सरिता के मामले में रियायत बरतने का हमारा अनुरोध मानेगा और उस पर आजीवन प्रतिबंध नहीं लगाया जायेगा.

इस बीच सरिता के पति थोइबा सिंह ने कहा कि वह महज दर्शक के तौर पर इंचियोन गये थे. उन्होंने कहा , मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है. हमें एआईबीए से सकारात्मक जवाब की उम्मीद है. मैं वहां दर्शक के रूप में गया था. सिर्फ अपनी पत्नी के लिए नहीं बल्कि भारतीय मुक्केबाजी दल की हौसलाअफजाई के लिए.

Next Article

Exit mobile version