टीम को मानसिक रुप से मजबूत होना होगा: सरदार

नयी दिल्ली: विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल्स में टीम के प्रदर्शन से निराश भारतीय कप्तान सरदार सिंह ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों को बड़े मैचों के लिये मानसिक रुप से और मजबूत होना होगा और इसके लिये एशिया कप से पहले टीम को एक खेल मनोवैज्ञानिक की सख्त जरुरत है. हालैंड के रोटरडम में खेले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

नयी दिल्ली: विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल्स में टीम के प्रदर्शन से निराश भारतीय कप्तान सरदार सिंह ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों को बड़े मैचों के लिये मानसिक रुप से और मजबूत होना होगा और इसके लिये एशिया कप से पहले टीम को एक खेल मनोवैज्ञानिक की सख्त जरुरत है.

हालैंड के रोटरडम में खेले गए एफआईएच विश्व हॉकी लीग तीसरे दौर ( सेमीफाइनल्स ) में भारत छठे स्थान पर रहा. भारतीय टीम अब अगले साल हालैंड में होने वाले विश्व कप के लिये तभी क्वालीफाई कर सकेगी जब वह अगस्त में होने वाला एशिया कप जीत ले. सरदार ने भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ हमने टूर्नामेंट में कई विभागों में गलतियां की. आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच हम जीत सकते थे लेकिन हमारी गलतियों से ड्रा रहा जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. स्पेन के खिलाफ भी हम जीतने की स्थिति में थे लेकिन मैच पेनल्टी तक खिचा और हम हार गए.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ बड़ी टीमों के खिलाफ हम मानसिक दबाव में आ जाते हैं जिससे उबरना होगा. एशिया कप में अब बहुत कम समय बचा है और इस टीम को मानसिक रुप से और मजबूत बनाने की जरुरत है. टीम को एक खेल मनोवैज्ञानिक चाहिये ताकि बड़े टूर्नामेंटों में अपनी क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन कर सकें.’’

Next Article

Exit mobile version