वेस्टइंडीज में अपना रिकार्ड सुधारना चाहेगा भारत

किंग्सटन: आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी जीतकर उत्साह से भरी भारतीय क्रिकेट टीम 28 जून से यहां होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में भी अपना विजय अभियान जारी रखकर कैरेबियाई सरजमीं पर अपना रिकार्ड सुधारने की कोशिश करेगी. महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्राफी में बेहतरीन प्रदर्शन करके खिताब जीता. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

किंग्सटन: आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी जीतकर उत्साह से भरी भारतीय क्रिकेट टीम 28 जून से यहां होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में भी अपना विजय अभियान जारी रखकर कैरेबियाई सरजमीं पर अपना रिकार्ड सुधारने की कोशिश करेगी.

महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्राफी में बेहतरीन प्रदर्शन करके खिताब जीता. खिलाड़ियों को हालांकि इसके बाद विश्रम का मौका नहीं मिला और उन्हें सीधा वेस्टइंडीज रवाना होना पड़ा. भारत यहां मेजबान वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगा.

भारत ने चैंपियन्स ट्राफी में हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया और उसके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए त्रिकोणीय श्रृंखला में भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत यदि यह श्रृंखला जीतने में सफल रहता है तो यह वेस्टइंडीज में उसकी किसी ऐसे टूर्नामेंट में पहली खिताबी जीत होगी जिसमें तीन या इससे अधिक टीमों ने भाग लिया हो.

यही नहीं भारतीय टीम कैरेबियाई धरती पर अपने एकदिवसीय रिकार्ड में भी सुधार करना चाहेगी. भारत ने अब तक वेस्टइंडीज में 32 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से वह केवल 11 में जीत दर्ज कर पाया है जबकि 20 मैचों में उसे हार मिली. एक मैच का परिणाम नहीं निकला.

Next Article

Exit mobile version