Loading election data...

नंबर वन बनना चाहती हैं सानिया

हैदराबाद : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आज कहा कि वह खेल को अलविदा कहने से पहले विश्व रैंकिंग में नंबर वन की पायदान पर काबिज होना चाहती है. उसने कहा ,‘‘ मैं इस समय दुनिया में छठे स्थान पर हूं और संन्यास लेने से पहले मैं नंबर वन बनना चाहती हूं.’’ वह सीआईआई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 9:21 PM
हैदराबाद : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आज कहा कि वह खेल को अलविदा कहने से पहले विश्व रैंकिंग में नंबर वन की पायदान पर काबिज होना चाहती है. उसने कहा ,‘‘ मैं इस समय दुनिया में छठे स्थान पर हूं और संन्यास लेने से पहले मैं नंबर वन बनना चाहती हूं.’’
वह सीआईआई यंग इंडियंस ‘ युवा सम्मेलन’ में बोल रही थी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि युवाओं खासकर लडकियों में खेल संस्कृति पैदा करने के लिये भारत को लंबा सफर तय करना होगा.
उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन काफी बदलाव आ गया है. मुङो उम्मीद है कि आगे भी आयेगा जब लडकियों को खेलों में कैरियर बनाने के लिये कठिन हालात का सामना नहीं करना होगा.’’ सानिया ने कहा कि उसने पैसे या शोहरत के लिये टेनिस को नहीं अपनाया बल्कि यह उसका जुनून था. उसने कहा कि कैरियर की शुरुआत में उसे काफी आलोचना सहनी पडी लेकिन वह उनसे पार पाने में कामयाब रही.

Next Article

Exit mobile version