विंबलडन पर चोटों का कहर,चार खिलाड़ी हटे

लंदन : राफेल नडाल को विंबलडन के पहले दौर में हराने वाले दुनिया के 135वें नंबर के खिलाड़ी स्टीव डार्सिस, आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका, राडेक स्टेपनेक और जान इसनर को आज चोटों के कारण इस टूर्नामेंट से हटना पड़ा. विक्टोरिया अजारेंका को सेंटर कोर्ट पर अपना मैच शुरु होने से कुछ देर पहले हटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

लंदन : राफेल नडाल को विंबलडन के पहले दौर में हराने वाले दुनिया के 135वें नंबर के खिलाड़ी स्टीव डार्सिस, आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका, राडेक स्टेपनेक और जान इसनर को आज चोटों के कारण इस टूर्नामेंट से हटना पड़ा. विक्टोरिया अजारेंका को सेंटर कोर्ट पर अपना मैच शुरु होने से कुछ देर पहले हटना पड़ा. आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन अजारेंका का पोलैंड की मारिया जोओ कोलहर के खिलाफ पहले दौर के मैच में दाहिना घुटना चोटिल हो गया था. अजारेंका को दूसरे दौर में इटली की फ्लेविया पेनेटा से भिड़ना था.

डार्सिस पहले दौर में नडाल को हराने के बाद टेनिस जगत में मशहूर हो गये थे लेकिन कंधे की चोट के कारण वह दूसरे दौर का मैच नहीं खेल पाएंगे. बेल्जियम के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने ट्वीट किया है, ‘‘इस तरह की जीत के बाद हटना. मेरे लिये यह सबसे मुश्किल काम था. ’’ डार्सिस पहले दौर के मैच के दौरान चोटिल हो गये थे. उन्हें दूसरे दौर में पोलैंड के लुकास कुबोट से भिड़ना था.

विंबलडन के मैराथन पुरुष इसनर को भी केवल दो गेम खेलने के बाद कोर्ट छोड़ना पड़ा. अमेरिका के 28 वर्षीय इसनर ने घुटने की चोट के कारण तब हटने का फैसला किया जब फ्रांस के एड्रियन मैननरिनो के खिलाफ स्कोर 1-1 से बराबर था. इसनर ने 2010 में निकोलस माहूट को 11 घंटे पांच मिनट तक चले मैच में हराया था. यह विंबलडन के इतिहास का सबसे लंबा मैच था. स्टेपनेक उस समय दूसरे दौर के मुकाबले से हट गए जब वह पोलैंड के जार्जी जानोविच से 2.6, 3.5 से पीछे चल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version