ISL : एफसी गोवा ने पुणे को 2-0 से हराकर चौथे स्थान पर कब्जा जमाया
मडगांव : इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में शनिवार को एक रोमांचक मुकाबला एफसी गोवा और पुणे की टीम के बीच देखने को मिला. गोवा की टीम ने पुणे को शुन्य के मुकाबले दो गोल से हरा दिया. गोवा की टीम ने एक गोल पहले हॉफ में किया और दूसरा गोल दूसरे हॉफ में. इस जीत […]
मडगांव : इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में शनिवार को एक रोमांचक मुकाबला एफसी गोवा और पुणे की टीम के बीच देखने को मिला. गोवा की टीम ने पुणे को शुन्य के मुकाबले दो गोल से हरा दिया. गोवा की टीम ने एक गोल पहले हॉफ में किया और दूसरा गोल दूसरे हॉफ में. इस जीत के साथ ही गोवा की टीम ने अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. गोवा मौजूदा अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी है.
गोवा के लिये खेल के पांचवें मिनट में रोमियो फर्नांडिस ने गोल किया जबकि दूसरा गोल इंजुरी टाइम में स्थानापन्न खिलाड़ी मिरोस्लाव स्लेपिका ने दागा. इस जीत के बाद गोवा के 10 मैचों में 12 अंक हो गए हैं. मुंबई और एफसी पुणे सिटी के भी 12 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर गोवा आगे है.
पुणे की टीम को गोलकीपर जान सेडा ने बराबरी का गोल दागने नहीं दिया. दूसरे हॉफ में तकदीर ने पुणे का साथ नहीं दिया. गोवा ने इस मैच के लिये घायल डिफेंडर यूनेस बेंजेलून और राबर्ट पाइरेस की जगह हारुन फखरुद्दीन और रोमियो फर्नांडिस को उतारा था.
पुणे टीम में तीन बदलाव करके डुडु ओमाग्बेमी, लेनी रौद्रिगेज और मेहराजुद्दीन वाडू को डेविड कोलंबा, डेविड ट्रेजेगेट और इसरेल गुरंग की जगह उतारा गया था. फर्नांडिस को मैन आफ द मैच चुना गया.