9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटली दौरे पर भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तानी करेंगी रितुरानी

नई दिल्ली : रितु रानी एक से 12 दिसंबर तक रोम में खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये 18 सदस्यीय भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तानी करेंगी. विश्व हाकी लीग के दूसरे दौर की तैयारी के लिये अहम माने जा रहे इस दौरे के लिये टीम का चयन हाकी इंडिया के […]

नई दिल्ली : रितु रानी एक से 12 दिसंबर तक रोम में खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये 18 सदस्यीय भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तानी करेंगी. विश्व हाकी लीग के दूसरे दौर की तैयारी के लिये अहम माने जा रहे इस दौरे के लिये टीम का चयन हाकी इंडिया के चयनकर्ताओं सुरिंदर कौर, हरबिंदर सिंह, ममता खरब, हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस, मुख्य कोच नील हागुड और कोच एन एस सैनी ने साइ सेंटर, भोपाल में 19 और 20 नवंबर को हुए चयन ट्रायल के बाद किया.
मिडफील्डर दीपिका को उपकप्तान बनाया गया है. मुख्य कोच हागुड ने टीम के बारे में कहा ,‘‘ हर टूर्नामेंट में टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है. इटली के दौरे के जरिये खिलाडी अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. हमने कुछ नये खिलाडियों को चुना है जिनके लिये यह अंतरराष्ट्रीय अनुभव हासिल करने का सुनहरा मौका है.’’
टीम :गोलकीपर : सविता, रजनी एटिमारपू डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, जसप्रीत कौर, सुशीला चानू, एम एन पोनम्मा, सुनीता लाकडा, नमिता टोप्पो, मनजीत कौर मिडफील्डर : दीपिका, लिलिमा मिंज, रितु रानी, लिली चानू, नवजोत कौर, अमनदीप कौर फारवर्ड : पूनम रानी, वंदना कटारिया, सौंदर्या येंडाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें