इंडियन सुपर लीग : शीर्ष पर चेन्नइयिन, फिर भी खुश नहीं है मार्को मातेराज्जी
मुंबई: इंडियन सुपर लीग में कल चेन्नइयिन एफसी ने मुंबई को 3-0 से पराजित किया और अभी वह शीर्ष पर है. बावजूद इसके टीम के खिलाड़ी कम मैनेजर मार्को मातेराज्जी खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें अब भी बाकी बचे चार मैचों में छह अंक की जरूरत […]
मुंबई: इंडियन सुपर लीग में कल चेन्नइयिन एफसी ने मुंबई को 3-0 से पराजित किया और अभी वह शीर्ष पर है. बावजूद इसके टीम के खिलाड़ी कम मैनेजर मार्को मातेराज्जी खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें अब भी बाकी बचे चार मैचों में छह अंक की जरूरत है.
मुंबई सिटी एफसी पर 3-0 की जीत के बाद मातेराज्जी ने कहा, हमारे 19 अंक हैं और हम शीर्ष पर चल रहे हैं. हमें आगे के बारे में सोचना होगा क्योंकि हमें शीर्ष पर रहने के लिए पांच या छह अंक की और जरूरत हो सकती है. फिर हमें सेमीफाइनल के बारे में सोचना होगा। लेकिन हमें पांच या छह अंक की और जरूरत है.
अभी हम खुश नहीं हैं क्योंकि अभी हमने सेमीफाइनल में जगह नहीं बनायी है. चेन्नई की टीम इस मैच में लीग में सर्वाधिक गोल दागने वाले इलानो ब्लुमेर के बिना उतरी थी जो पिंडली में चोट के कारण खेल पाये. मातेराज्जी ने कहा कि ब्राजील का यह खिलाड़ी चोट से उबरने के लिए स्वदेश लौट चुका है और उन्होंने उम्मीद जतायी कि इलानो पांच दिसंबर को एफसी गोवा के खिलाफ होने वाले मैच में खेल पायेंगे.