17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूपति-नोल्स और सानिया-हुबेर की जोड़ी दूसरे दौर में

लंदन: भारत के महेश भूपति और आस्ट्रिया के जुलियन नोल्स ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल में जबकि सानिया मिर्जा और अमेरिका की लिजेल हुबेर की जोड़ी ने महिला युगल में आज यहां जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनायी. भूपति और नोल्स की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अज्रेंटीना के लियांड्रो मेयर […]

लंदन: भारत के महेश भूपति और आस्ट्रिया के जुलियन नोल्स ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल में जबकि सानिया मिर्जा और अमेरिका की लिजेल हुबेर की जोड़ी ने महिला युगल में आज यहां जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनायी.

भूपति और नोल्स की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अज्रेंटीना के लियांड्रो मेयर और स्पेन के अल्बर्ट रामोस को दो घंटे 37 मिनट तक चले मैच में 6-2, 6-7, 6-4, 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की. इस जोड़ी का अगला मुकाबला अमेरिका के निकोलस मुनरो और जर्मनी के साइमन स्टैडलर से होगा जिन्होंने पहले दौर में पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में पुरव राजा और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी को 6-7, 2-6, 6-3, 6-4, 6-4 से हराया था.

महिला युगल वर्ग में सानिया-हुबेर की छठी वरीय जोड़ी ने पहले दौर में रेनेटा वोराकोवा और क्लारा जकापालोवा की चेक गणराज्य की जोड़ी को 6 . 3 , 3 . 6 , 6 . 1 से पराजित किया. पुरुष युगल में भूपति और नोल्स ने दूसरे सेट को छोड़कर पूरे मैच में दबदबा बनाये रखा. उन्होंने पूरे मैच में 19 बार ब्रेक प्वाइंट के मौके बनाये और इनमें से सात अवसरों पर वह सफल भी रहे. इसके विपरीत मेयर और रामोस की गैरवरीय जोड़ी केवल दूसरे सेट में दो बार ही ब्रेक प्वाइंट का मौका बना पायी. इन दोनों अवसरों पर वह सफल भी रही.

खेल विम्बलडन लीड भारत दो अंतिम भूपति और नोल्स ने पहले सेट के शुरु में ही मेयर और रामोस की सर्विस तोड़कर बढ़त बना ली थी. उन्होंने इस सेट में दो ब्रेक प्वाइंट लिये और 30 मिनट में इसे नाम किया. दूसरे सेट में दोनों टीमों ने दो . दो बार एक दूसरे की सर्विस तोड़ी. आखिर में यह मुकाबला टाईब्रेकर तक गया जिसमें मेयर और रामोस ने 7-5 से जीत दर्ज की.

इसके बाद भारत और आस्ट्रिया के खिलाड़ी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को कोई मौका नहीं दिया तथा इनमें आसानी से जीत दर्ज की.
इस बीच लिएंडर पेस के युगल जोड़ीदार रादेक स्टेपनेक को जांघ की चोट के कारण एकल मैच से हटना पड़ा. उनका युगल में खेलना भी संदिग्ध माना जा रहा है. पेस और स्टेपनेक की चौथी वरीय जोड़ी को युगल के पहले दौर में इटली के डेनियल ब्रासेली और इस्राइल के जोनाथन एलरिच से भिड़ना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें