रियो डि जनेरियो : रियो ओलंपिक खेलों के लिए शुभंकर का चुनाव कर लिया गया है. अगले ओलंपिक में शुभंकर के तौर पर पीले रंग का फीलाइन (बिल्ली जैसा जानवर) होगा जो ब्राजील के वन्य जीवन का प्रतिनिधित्व करेगा. इस शुभंकर को हालांकि अभी नाम नहीं दिया गया है और इसके नाम के लिये जनता […]
रियो डि जनेरियो : रियो ओलंपिक खेलों के लिए शुभंकर का चुनाव कर लिया गया है. अगले ओलंपिक में शुभंकर के तौर पर पीले रंग का फीलाइन (बिल्ली जैसा जानवर) होगा जो ब्राजील के वन्य जीवन का प्रतिनिधित्व करेगा.
इस शुभंकर को हालांकि अभी नाम नहीं दिया गया है और इसके नाम के लिये जनता से राय मांगी की गयी है. इसका रविवार की रात ग्लोबो टेलीविजन पर अनावरण किया गया. यह जानवर ब्राजील के प्राणियों का मिश्रण है. यह बिल्ली जैसा है लेकिन बंदर जैसे उछलने की क्षमता रखता है. ब्राजील के राष्ट्रीय ध्वज के अन्य रंगों नीले और हरे को भी इसमें शामिल किया गया है.
इसके साथ ही परालम्पिक खेलों के शुभंकर का भी अनावरण किया गया. इसमें नीले और हरे रंग की अधिकता है जिसका सिर पत्तियों से ढका हुआ है. इससे दक्षिण अमेरिका में पहली बार ओलंपिक की मेजबानी की तैयारी कर रहे ब्राजील की वन्य संपत्ति को दर्शाने की कोशिश की गयी है. आयोजन समिति के अध्यक्ष कार्लोस आर्थर नजमान ने कहा, शुभंकर खेलों का सबसे प्रमुख प्रतीक होता है. हमारा मिशन लोगों विशेषकर बच्चों को इससे जोडना है.