हैदराबाद : भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वह दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनें और इसके लिए मैं प्रयासरत भी हूं.
गौरतलब है कि चाइना ओपन खिताब जीतकर साइना विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंची हैं. साइना ने कहा, मुझे खुशी है कि तीन खिताब जीतकर मैं नौवें नंबर से चौथे नंबर तक पहुंची. अब मेरा इरादा अगले महीने होने वाली दुबई सुपर सीरिज में अच्छा प्रदर्शन करना है. उसने कहा कि वह 2016 ओलंपिक को ध्यान में रखकर फिटनेस बरकरार रखने पर भी फोकस कर रही है.
साइना ने कहा , फिट रहना बहुत जरूरी है क्योंकि ओलंपिक पास आ रहे हैं. इसके लिए फिट रहना और शीर्ष तीन चीनी खिलाडि़यों के खिलाफ अच्छा खेलना जरूरी है. मैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा हराने या कठिन चुनौती देने की कोशिश करूंगी. उसने कहा कि वह नंबर वन की रैंकिंग हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी लेकिन इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की जा सकती.