मकाउ : गत भारतीय चैंपियन पीवी सिंधू ने आज यहां मकाउ ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली हैं, जबकि एचएस प्रणय और बी साइ प्रणीत भी पुरुष एकल में जीत दर्ज करने में सफल रहे.
दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने आधे घंटे से भी कम समय में चीनी ताइपे की हुंग शीह हान को 21-19, 21-15 से हराया. दूसरी वरीय भारतीय सिंधू ने इससे पहले 2011 में वियतनाम ग्रां प्री ओपन में भी हान को हराया था. सिंधू अब कल इंडोनेशिया की लिंडावेनी फानेत्री से भिडेंगी.
प्रणय और साइ प्रणीत भी पुरुष एकल के अंतिम 16 में जगह बनाने में सफल रहे. इस साल सितंबर में इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाले तीसरे वरीय प्रणय ने इंडोनेशिया के आंद्रे मार्टिन को 21-18, 21-16 से हराया जबकि आठवें वरीय साइ प्रणीत ने सिंगापुर के रोनाल्ड सुशीलो को 21-15, 21-18 से शिकस्त दी.
प्रणय अगले दौर में कल चीनी ताइपे के लिन यु सिएन से भिडेंगे जबकि साइ प्रणीत को इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुनकोरो का सामना करना है. पीसी तुलसी को हालांकि महिला एकल में चीनी ताइपे की सू या चिंग के खिलाफ 34 मिनट चले मुकाबले में 12-21, 17-21 से शिकस्त झेलनी पडी.