29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करार खत्म होने से पहले भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच ने दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली : टैरी वॉल्श के इस्तीफे के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम के ऑस्ट्रेलियाई कोच नील हागुड ने भी भारतीय हॉकी से नाता तोड़ लिया है. हागुड ने हॉकी इंडिया के कोच पद से इस्‍तीफे की पेशकश कर दी है. हागुड का करार इस साल के आखिर में खत्म हो रहा है. ऑस्‍ट्रेलियाई कोच […]

नयी दिल्ली : टैरी वॉल्श के इस्तीफे के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम के ऑस्ट्रेलियाई कोच नील हागुड ने भी भारतीय हॉकी से नाता तोड़ लिया है. हागुड ने हॉकी इंडिया के कोच पद से इस्‍तीफे की पेशकश कर दी है. हागुड का करार इस साल के आखिर में खत्म हो रहा है. ऑस्‍ट्रेलियाई कोच ने करार के नवीनीकरण से इनकार किया है.

समझा जाता है कि हागुड अब मलेशियाई हॉकी टीम के कोच बनेंगे. हॉकी इंडिया के एक अधिकारी ने बताया , उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है. वह अपने करार का नवीनीकरण नहीं करना चाहते. दिसंबर में उनका अनुबंध खत्म हो रहा है.

उन्होंने कहा , हम उनके प्रदर्शन से खुश थे और उनके हॉकी इंडिया से अच्छे संबंध रहे लिहाजा उनके मामले की तुलना टैरी वाल्श मामले से करना गलत होगा. वह ढाई साल से हमारे साथ थे. हॉकी इंडिया ने भी एक बयान जारी करके पुष्टि की कि इस साल के आखिर में हागुड भारतीय हॉकी से अलग हो जायेंगे.
बयान में कहा गया , हमें दुख है कि नील टीम के साथ अपने करार को आगे नहीं बढ़ा सकेंगे लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और टीम को मजबूत बनाने की दिशा में किये गए उनके प्रयासों की सराहना करते हैं. इसमें कहा गया , नील के मार्गदर्शन में भारतीय महिला हॉकी टीम ने पिछले ढाई साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हमें यकीन है कि यह टीम रियो ओलंपिक 2016 के लिये क्वालीफाई करेगी और अगर ऐसा होता है तो इसका श्रेय नील को जायेगा.
हागुड के कोच रहते भारतीय महिला टीम ने 2013 एशिया कप और 2014 इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य जीता. राष्ट्रमंडल खेलों में टीम पांचवें स्थान पर रही और पिछले साल एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में उपविजेता रही. इसके अलावा जूनियर विश्व कप में पहली बार कांस्य पदक जीता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें