सुशील कुमार ने ओजीक्यू से करार किया
नयी दिल्ली: दो बार के ओलंपिक पदकधारी पहलवान सुशील कुमार ने ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) से करार किया जो उन्हें ब्राजील के रियो डि जिनेरियो में होने वाले 2016 ओलंपिक खेलों के लिये वित्तीय सहायता और ट्रेनिंग प्रदान करेगी . सुशील कुश्ती में ओजीक्यू बोर्ड के विशेष सलाहकार भी होंगे, वह युवा प्रतिभाशाली पहलवानों को […]
नयी दिल्ली: दो बार के ओलंपिक पदकधारी पहलवान सुशील कुमार ने ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) से करार किया जो उन्हें ब्राजील के रियो डि जिनेरियो में होने वाले 2016 ओलंपिक खेलों के लिये वित्तीय सहायता और ट्रेनिंग प्रदान करेगी
.
सुशील कुश्ती में ओजीक्यू बोर्ड के विशेष सलाहकार भी होंगे, वह युवा प्रतिभाशाली पहलवानों को पहचानने में उनकी मदद करेंगे. वह एकमात्र भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक में व्यक्तिगत पदक प्राप्त किये हैं, उन्होंने 2010 में विश्व चैम्पियनशिप भी जीती थी.
लंदन 2012 ओलंपिक में रजत और 2008 बीजिंग में कांस्य जीतने वाले सुशील ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य 2016 रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है और मैं जानता हूं कि मुझे इसके लिये दोगुनी मेहनत करनी होगी और अगले तीन साल के लिये अपनी ट्रेनिंग की योजना बनानी होगी. यहीं मुझे ओजीक्यू के सहयोग की जरुरत पड़ेगी जिसमें विशेष ध्यान फिजियोथेरेपी और मेडिकल सहयोग पर होगा. ’’ इससे अब ओजीक्यू ने दो पहलवानों से करार कर लिया है. सुशील के अलावा प्रवीण राणा 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में शामिल हैं.