र्मे और रोबसन ने जगायी ब्रिटेन की उम्मीद
लंदन: खिताब के प्रबल दावेदार एंडी र्मे और किशोरी लारा रोबसन ने आज यहां विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में सीधे सेटों में जीत दर्ज करके ब्रिटेन की उम्मीदों को पंख लगाये लेकिन रोजर फेडरर को हराकर सनसनी फैलाने वाले उक्रेन के सर्गेई स्टाकोवस्की हारकर बाहर हो गये. र्मे ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा तथा स्पेन […]
लंदन: खिताब के प्रबल दावेदार एंडी र्मे और किशोरी लारा रोबसन ने आज यहां विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में सीधे सेटों में जीत दर्ज करके ब्रिटेन की उम्मीदों को पंख लगाये लेकिन रोजर फेडरर को हराकर सनसनी फैलाने वाले उक्रेन के सर्गेई स्टाकोवस्की हारकर बाहर हो गये.
र्मे ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा तथा स्पेन के 32वीं वरीयता प्राप्त टोमी राबरेडो को 6-2, 6-4, 7-5 से हराकर अंतिम सोलह में प्रवेश किया। उन्हें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिये 20वीं वरीयता प्राप्त मिखाइल यूज्नी और सर्बिया के विक्टर टोइस्की के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना होगा.
फेडरर और राफेल नडाल के बाहर होने से अब चोटी के पांच वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों से केवल शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच, दूसरी वरीय र्मे और चौथी वरीय डेविड फेरर के बीच ही मुख्य मुकाबला है. र्मे पर जहां ब्रिटेन की उम्मीदें टिकी हैं वहीं रोबसन ने महिला वर्ग में अपना करिश्माई प्रदर्शन जारी रखकर स्थानीय टेनिस प्रेमियो का उत्साह बढ़ा दिया है. रोबसन कोलंबिया की मारियाना डेक मारिनो को 6-4, 6-1 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गयी हैं.
इस बीच फेडरर को दूसरे दौर में हराने वाले स्टाकोवस्की अपना चमत्कारिक अभियान जारी नहीं रख पाये और तीसरे दौर में आस्ट्रिया के जर्गेन मेलजर से 6-2, 2-6, 7-5, 6-3 से हार गये. स्टाकोवस्की ने बुधवार को मौजूदा चैंपियन फेडरर को हराकर आल इंग्लैंड क्लब के इतिहास में सबसे बड़ा उलटफेर किया था। पिछले एक दशक में पहली बार फेडरर किसी ग्रैंडस्लैम से इतनी जल्दी बाहर हुए थे, लेकिन 27 वर्षीय स्टाकोवस्की की खुशी 48 घंटे के अंदर ही चकनाचूर हो गयी.