ओपन के सेमीफाइनल में पीवी सिंधू मकाउ
मकाउ : ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आज गत चैंपियन पीवी सिंधू ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चीन की हान ली को तीन गेम में हराकर मकाउ ओपन महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनायी. दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने चीन की पांचवीं वरीय खिलाड़ी को […]
मकाउ : ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आज गत चैंपियन पीवी सिंधू ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चीन की हान ली को तीन गेम में हराकर मकाउ ओपन महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनायी.
दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने चीन की पांचवीं वरीय खिलाड़ी को एक घंटे से भी अधिक चले मुकाबले में 21-17, 19-21, 21-16 से हराया.
दूसरी वरीय सिंधू अगले दौर में कनाडा की मिशेल ली और थाईलैंड की बुसानन ओंगबुमरुंगपान के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेगी.
सिंधू ने पहले गेम में शुरुआत में ही 5-1 की बढ़त बनायी लेकिन चीन की खिलाड़ी ने स्कोर 6-5 कर दिया. भारतीय खिलाड़ी हालांकि दोबारा बढ़त बनाने में कामयाब रही और उसे पहला गेम जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई.
दूसरे गेम में भी सिंधू ने 11-6 की बढ़त बनायी लेकिन हान ने लगातार पांच अंक जीतकर बराबरी हासिल कर ली और अंतत: गेम जीतकर 1-1 से बराबरी हासिल करने में सफल रही.
तीसरे और निर्णायक गेम में हान ने 6-3 की बढ़त बनायी, लेकिन सिंधू ने जल्द ही वापसी करते हुए स्कोर 14-8 कर दिया जिसके बाद उन्हें गेम और मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई. भारतीय खिलाडी ने लगातार चार अंक के साथ मुकाबला अपने नाम किया.