12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौरा चौथे राउंड में पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला

लंदन: लौरा राबसन आज यहां विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के चौथे राउंड में पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला खिलाड़ी बनी जबकि पोलैंड की चौथी वरीय एग्निस्का राद्वांस्का और 2011 की चैम्पियन पेत्र क्वितोवा भी अंतिम 16 में पहुंचने में सफल रहीं. पुरुष वर्ग में चेक गणराज्य के सातवें वरीय थामस बर्डिच ने दक्षिण अफ्रीका के केविन […]

लंदन: लौरा राबसन आज यहां विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के चौथे राउंड में पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला खिलाड़ी बनी जबकि पोलैंड की चौथी वरीय एग्निस्का राद्वांस्का और 2011 की चैम्पियन पेत्र क्वितोवा भी अंतिम 16 में पहुंचने में सफल रहीं.

पुरुष वर्ग में चेक गणराज्य के सातवें वरीय थामस बर्डिच ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 3-6 , 6-3 , 6-4 , 7-5 से हराकर अगले राउंड में जगह बनायी. अब उनका सामना आस्ट्रेलिया के गैर वरीय बर्नाड टोमिच से होगा जिन्होंने फ्रांस के नौंवे वरीय रिचर्ड गैस्केट को 7-6 , 5-7 , 7-5 , 7-6 से पराजित किया.

महिला वर्ग में दुनिया की 38वीं रैंकिंग की खिलाड़ी लौरा ने न्यूजीलैंड की मारिना इराकोविच को 1-6 , 7-5 , 6-3 से शिकस्त दी. उनसे पहले सैम स्मिथ ने 1998 में अंतिम 16 में पहुचंने वाली अंतिम ब्रिटिश महिला खिलाड़ी थीं.

राद्वांस्का ने अमेरिका की युवा मेडिसन कीज पर 7-5 , 4-6 , 6-3 की जीत से अंतिम 16 में जगह बनायी. पिछले साल फाइनल में सेरेना विलियम्स ने रादवांस्का को पराजित किया था जो अब क्वार्टरफाइनल में प्रवेश के लिये बुल्गारिया की स्वेताना पिरोंकोवा से भिड़ेंगी.

आठवीं वरीय क्वितोवा ने रुस की 25वीं वरीयता प्राप्त कैटरीना माकारोवा को 6-3 , 2-6 , 6-3 से शिकस्त दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें