ISL : गांगुली की टीम कोलकाता का खराब प्रदर्शन जारी, पुणे ने 1-1 से ड्रॉ पर रोका

पुणे : इंडिया सुपर लीग फुटबॉल में एटलेटिको डि कोलकाता और पुणे सिटी एफसी के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा. कोलकाता का खराब प्रदर्शन जारी रहा और पुणे सिटी एफसी ने इसका फायदा उठाते हुए उसे 1-1 से बराबरी पर रोक दिया. जाकुब पोडानी ने एटीके के लिए टूर्नामेंट का 11वां गोल दागा लेकिन यूनान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 9:23 AM

पुणे : इंडिया सुपर लीग फुटबॉल में एटलेटिको डि कोलकाता और पुणे सिटी एफसी के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा. कोलकाता का खराब प्रदर्शन जारी रहा और पुणे सिटी एफसी ने इसका फायदा उठाते हुए उसे 1-1 से बराबरी पर रोक दिया.

जाकुब पोडानी ने एटीके के लिए टूर्नामेंट का 11वां गोल दागा लेकिन यूनान के विश्व कप खिलाड़ी कोस्तास कैटसोरानिस ने पुणे को बराबरी दिला दी. कोलकाता की टीम हालांकि सेमीफाइनल की दौड में बनी हुई है. आठ टीमों के बीच 11 मैचों में 17 अंक के साथ एटीके दूसरे स्थान पर है. पुणे की टीम के दिल्ली डाइनामोज और नार्थईस्ट यूनाईटेड के बराबर 13 अंक हैं लेकिन खराब गोल अंतर के कारण टीम सातवें स्थान पर है.

अपनी पांचवीं जीत की तलाश में जुटी कोलकाता की टीम ने एक बार फिर विरोधी के मैदान पर लचर प्रदर्शन किया. विरोधी के मैदान पर टीम ने पिछली जीत लगभग एक महीने पहले गोवा में दर्ज की थी. एटीके को 11वें मिनट में ही पोडानी ने बढ़त दिलाई जिन्होंने कप्तान लुई गार्सिया के क्रास को हेडर से गोल में पहुंचाया.
पुणे को 34वें मिनट में बराबरी हासिल करने का मौका मिला लेकिन कोस्तास गोल करने से चूक गए. कोस्तास ने हालांकि कुछ मिनट बाद लीग में अपना चौथा गोल दागते हुए अपनी टीम को बराबरी दिला दी. कोलकाता के गोलकीपर बेटे ने इसके बाद शानदार बचाव करते हुए कोस्तास के एक और प्रयास को नाकाम करके अपनी टीम को अंक दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

Next Article

Exit mobile version