Am delighted to hear about PV Sindhu's victory at the Macau Open. Her accomplishments make our entire Nation very proud.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2014
Advertisement
सिंधु की उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व : नरेंद्र मोदी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैडमिंटन खिलाडी पी वी सिंधु की मकाउ ओपन का खिताब जीतने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा यह ऐसी उपलब्धि है जिस पर देश को गर्व है.प्रधानमंत्री ने बयान में कहा, ‘‘मुझे पी वी सिंधु की मकाउ ओपन में जीत पर बहुत खुशी हुई. उनकी उपलब्धि पर हमारा […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैडमिंटन खिलाडी पी वी सिंधु की मकाउ ओपन का खिताब जीतने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा यह ऐसी उपलब्धि है जिस पर देश को गर्व है.प्रधानमंत्री ने बयान में कहा, ‘‘मुझे पी वी सिंधु की मकाउ ओपन में जीत पर बहुत खुशी हुई. उनकी उपलब्धि पर हमारा पूरा देश गर्व करता है.
’’विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु ने कल महिला एकल के फाइनल में कोरिया की किम ह्यो मिन को हराकर एक लाख 20 हजार डालर इनामी मकाउ ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीता.
* लोकसभा में भी दी गयी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद लोकसभा में भी आज पी वी सिंधु को मकाउ बैडमिंटन ग्रां पी खिताब जीतने पर बधाई दी. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सिंधु की उपलब्धि की जानकारी देते हुए कहा कि इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने मकाउ ग्रां पी स्वर्ण ट्रॉफी जीत कर देश का गौरव बढ़ाया है.
उन्होंने कहा कि वह कामना करती हैं कि सिंधु जीवन में आगे भी ऐसी सफलताएं पातीं रहें. सदन में सदस्यों ने मेजें थपथपा कर सिंधु की कामयाबी का स्वागत किया. दो बार विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता रहीं सिंधु ने रविवार को मकाउ ग्रां पी महिला एकल में कोरिया की किम हयो मिन को हरा कर स्वर्ण ट्रॉफी जीती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement