ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय जूनियर हॉकी टीम रवाना
नयी दिल्ली : भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम पांच टेस्ट श्रृंखला के लिए आज ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गयी है. भरतीय टीम वहां दो से 13 दिसंबर तक पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी. इस श्रृंखला को अगले साल होने वाले आठवें जूनियर विश्व कप की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सारे मैच […]
नयी दिल्ली : भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम पांच टेस्ट श्रृंखला के लिए आज ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गयी है. भरतीय टीम वहां दो से 13 दिसंबर तक पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी. इस श्रृंखला को अगले साल होने वाले आठवें जूनियर विश्व कप की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सारे मैच गोल्ड कोस्ट में खेले जायेंगे.
मौजूदा टीम और आगामी दौरे के बारे में कोच हरेंद्र सिंह ने कहा , यह काफी युवा और सक्षम टीम है और एक ईकाई के रुप में हम अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
उन्होंने कहा , सुल्तान जोहोर कप में टीम ने दिखा दिया कि उसमें जीत की भूख है और नयी चुनौतियों का सामना करने को तत्पर है. कप्तान हरजीत सिंह ने कहा , हमें खुद पर यकीन है और हम श्रृंखला जीतने के इरादे से जा रहे हैं. जोहोर कप के बाद से टीम नई चुनौतियों का सामना करने को तैयार है. मुझे खुशी है कि टीम में हरमनप्रीत सिंह जैसे सक्षम खिलाडी हैं.
टीम :
गोलकीपर : अभिनव पांडे, जुगराज सिंह डिफेंडर : वरुण कुमार, हरमनप्रीत सिंह, दिप्सन टिर्की, गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, आनंद लाकडा मिडफील्डर : हरजीत सिंह (कप्तान), इमरान खान, संता सिंह, मनप्रीत सिंह, सुमित फारवर्ड : परविंदर सिंह, सिमरनजीत सिंह, सुमित टोप्पो, मनदीप सिंह, अरमान कुरैशी.