”भारत को विश्व कप तक ले जा सकता है ISL”

नयी दिल्ली : दिल्‍ली डायनामोस के नये कप्‍तान और नीदरलैंड के फुटबॉलर हैंस मूल्‍डेर ने भारतीय फुटबॉल के लिए अच्‍छे दिन की बात कही है. हैंस ने कहा कि इंडियन सुपर लीग के लगातार आयोजन से भारत का एक दिन विश्व कप खेलने का सपना पूरा हो सकता है. गौरतलब हो कि हैंस को अलेजांद्रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 6:07 PM

नयी दिल्ली : दिल्‍ली डायनामोस के नये कप्‍तान और नीदरलैंड के फुटबॉलर हैंस मूल्‍डेर ने भारतीय फुटबॉल के लिए अच्‍छे दिन की बात कही है. हैंस ने कहा कि इंडियन सुपर लीग के लगातार आयोजन से भारत का एक दिन विश्व कप खेलने का सपना पूरा हो सकता है. गौरतलब हो कि हैंस को अलेजांद्रो डेल पियरो की जगह दिल्ली डायनामोस के कप्तान बनाये गए हैं.

मूल्डेर ने कहा , सब कुछ संभव है. भारत एक दिन विश्व कप खेल सकता है. अगर अगले कुछ साल आईएसएल का आयोजन होता रहा तो इससे भारतीय फुटबॉल को फायदा होगा. उन्होंने कहा , जब हम यहां पहली बार आये तो हमारी टीम में शामिल भारतीय खिलाडियों का स्तर उतना अच्छा नहीं था लेकिन अब उनमें काफी सुधार आया है. यदि दो तीन महीने में इतना सुधार आ सकता है तो कुछ साल में भारतीय फुटबाल का स्तर कितना बेहतर हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version